akhilesh yadav attended dozens of baba s darbar after returning from maha kumbh he is publishing photos one by one अखिलेश ने कई संतों के दरबार में लगाई हाजिरी, महाकुंभ से लौटकर दनादन छाप रहे PHOTO
Hindi Newsफोटोअखिलेश ने कई संतों के दरबार में लगाई हाजिरी, महाकुंभ से लौटकर दनादन छाप रहे PHOTO

अखिलेश ने कई संतों के दरबार में लगाई हाजिरी, महाकुंभ से लौटकर दनादन छाप रहे PHOTO

  • सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कल अपने बेटे अर्जुन यादव के साथ महाकुंभ पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई। उन्‍होंने कई साधु-संन्‍यासियों से मुलाकात भी की। बारी-बारी कई बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। लौटकर दनादन सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म  पर ये तस्‍वीरें छाप दीं। आइए आप भी देखिए इनमें से कुछ तस्‍वीरें-

Ajay SinghMon, 27 Jan 2025 02:58 PM
1/5

स्‍वामी अड़गड़ानंद

अखिलेश यादव ने महाकुंभ में स्‍वामी अड़गड़ानंद जी महाराज के शिविर मे पहुंचकर उनसे भी भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया।

2/5

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

अखिलेश यादव संगम स्‍नान के बाद शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मुलाकात के लिए पहुंचे। इस तस्‍वीर में वह शंकराचार्य के शिविर में नीचे दरी पर प्रसन्‍नचित मुद्रा में बैठे दिख रहे हैं। वहीं शंकराचार्य भी प्रसन्‍न नजर आ रहे हैं।

3/5

इस्कॉन के भंडारे में अखिलेश

सपा प्रमुख अखिलेश यादव बेटे के साथ महाकुंभ में इस्‍कॉन के सहयोग चल रहे भंडारे में भी शामिल हुए। इस दौरान उन्‍होंने सब्‍जी भी बनाई।

4/5

यज्ञ में आहुति

अखिलेश यादव ने कई साधु संतों के शिविर में जाकर उनसे मुलाकात की। श्री शंकराचार्य शिविर, ज्‍योतिर्मठ, बद्रिकाश्रम के प्रभारी मुकुंदानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि अखिलेश यादव ने महाराज श्री का दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लिया। उन्‍होंने यज्ञशाला की परिक्रमा भी की। 

5/5

महाकुंभ की व्यवस्थाओं का भी लिया जायजा

अखिलेश यादव ने महाकुंभ में काफी समय व्‍यतीत किया। इस दौरान वह संत-महात्माओं मिले और महाकुंभ की व्‍यवस्‍थाओं पर विस्‍तार से चर्चा की।