Youth Attacked in Old Feud Car Windows Shattered Amidst Altercation मुकदमे की रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, दोनों ने दी तहरीर, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsYouth Attacked in Old Feud Car Windows Shattered Amidst Altercation

मुकदमे की रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, दोनों ने दी तहरीर

Amroha News - अमरोहा। मुकदमे की रंजिश में युवक को रास्ते में घेर लिया। महिलाओं के साथ मिलकर मारपीट करने वाले युवक ने कार के शीशे तोड़ दिए। वहीं, दूसरे पक्ष ने कार स

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 29 April 2025 05:09 AM
share Share
Follow Us on
मुकदमे की रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, दोनों ने दी तहरीर

मुकदमे की रंजिश में युवक को रास्ते में घेर लिया। महिलाओं के साथ मिलकर मारपीट करने वाले युवक ने कार के शीशे तोड़ दिए। वहीं, दूसरे पक्ष ने कार सवार युवक पर विवाहिता के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सहसपुर अली नगर निवासी आमिर की गांव के रहने वाले अजीम के परिवार से पुरानी रंजिश चल रही है। करीब दस साल पहले हुए विवाद में डिडौली पुलिस ने तब दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा लिखा था जो इस समय अदालत में विचाराधीन है। आमिर का आरोप है कि अजीम पक्ष के लोग इसी मुकदमे में उस पर समझौते का दबाव बना रहे हैं। सोमवार सुबह वह कार में सवार बुढ़नपुर की ओर जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में मिले अजीम ने अपने परिवार की महिलाओं के साथ मिलकर उसे घेर लिया। मारपीट करते हुए कार के शीशे तोड़ दिए। वहीं, अजीम का आरोप है कि कार लेकर गुजर रहे आमिर ने घर के बाहर खड़ी परिवार की एक विवाहिता के साथ अभद्रता की। इसे लेकर मौके पर विवाद की स्थिति बनी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों में बीच-बचाव कराया। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत की। घटना की जांच कराकर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।