ध्वस्त हुआ अतिक्रमण, अब जाम से मिलेगी निजात
Rampur News - सिविल लाइन क्षेत्र में गन्ना विभाग की जमीन पर अस्थाई दुकानों को ध्वस्त किया गया। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई का जायजा लिया। ये दुकानें करीब 40-45 वर्ष पुरानी थीं और इसके बाद...

सिविल लाइन क्षेत्र में शौकत अली मार्ग पर गन्ना विभाग की जमीन पर अस्थाई रूप से रोड पटरी पर बनाई गई दुकानों को सिविल न्यायालय के आदेश के उपरांत अब प्रशासनिक स्तर से ध्वस्त करा दिया गया है। सिविल न्यायालय के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए मौके पर मौजूद नगर पालिका टीम द्वारा की जा रही कार्यवाही का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र भी मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी ने बताया कि करीब चालीस से पैंतालीस वर्ष पहले बनाई गई इन दुकानों को ध्वस्त करने के लिए सिविल न्यायालय द्वारा आदेश दिए गए थे, जिसके परिणाम स्वरूप दुकानें ध्वस्त करा दी गई हैं। शहर में इस मार्ग से आवागमन को दुरुस्त बनाए रखने के लिए अब मार्ग का चौड़ीकरण कराया जाएगा जिससे लोगों को जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि शहर का सुव्यवस्थित एवं सुनियोजित विकास तथा आमजन की सुविधा एवं सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रशासनिक स्तर से ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्र तक अवैध निर्माण, अवैध कब्जे और अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है और नियमित रूप से मॉनिटरिंग भी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।