Primary Teachers Union Protests for Old Pension Restoration and Other Issues पुरानी पेंशन की मांग को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन , Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPrimary Teachers Union Protests for Old Pension Restoration and Other Issues

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन

Badaun News - प्राथमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग समेत अन्य समस्याओं को लेकर ब्लॉक संसाधन केंद्र अंबियापुर में प्रदर्शन किया। शिक्षक नेता सुशील चौधरी ने बताया कि पुरानी पेंशन की बहाली की मांग लंबे समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 29 April 2025 05:09 AM
share Share
Follow Us on
पुरानी पेंशन की मांग को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन

पुरानी पेंशन बहाली की मांग समेत शिक्षकों की अन्य समस्याओं को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने ब्लॉक संसाधन केंद्र अंबियापुर में शिक्षक नेता एवं ब्लाक अध्यक्ष सुशील चौधरी की अगुवाई में प्रदर्शन किया। उन्होंने शिक्षकों से एक मई को बीएसए कार्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन में पहुंचने का आह्वान किया। प्रदर्शन के दौरान शिक्षक नेता सुशील चौधरी ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली की लंबे समय से मांग की जा रही है, लेकिन सरकार ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। पुरानी पेंशन की बहाली के लिए शिक्षक संघ संघर्षरत है। पेंशन शिक्षक और कर्मचारी के बुढ़ापे की लाठी है, इसलिए सरकार को चाहिए वह इसे लागू करें। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन के चयन वेतनमान, पूर्व की तरह विद्यालय का समय प्रातः सात से 12 बजे, सामूहिक बीमा की कटी हुई धनराशि शिक्षकों को वापस करने समेत शिक्षकों की कई अन्य समस्याओं को लेकर प्रदेशभर में एक मई को प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।