तपिश कम हुई पर बढ़े तापमान में बिजली के फाल्ट से दिक्कतें
Pilibhit News - पीलीभीत में अक्षय तृतीय से पहले मौसम में बदलाव आया है। तापमान 37.6 डिग्री अधिकतम और 24.0 डिग्री न्यूनतम दर्ज किया गया। बिजली के फाल्ट ने लोगों को परेशान किया है, जिससे उपभोक्ता फोरम पर शिकायतों की...
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 29 April 2025 05:10 AM

पीलीभीत। तराई मेंमौसम का मिजाज अक्षय तृतीय से पूर्व बदला हुआ चल रहा है। मौसम में तपिश कम हुई है पर तापमान बढ़ गया। अधिकतम 37.6 और न्यूनतम 24.0 डिग्री तापमान के बीच शहर के कई मोहल्लों में बिजली के फाल्ट ने लोगों को परेशान किया। गरमी में लोगों को हुई परेशानियों के बीच बार बार बिजली उपभोक्ता फोरम ग्रुप पर शिकायतों का अंबार रहा। बिजली विभाग के अवर अभियंता जहांगीर आलम ने बताया कि कुछ ट्रांसफार्मर में तेल डाला गया है। बाकी जगह फाल्ट आने पर सही कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।