शेयर बाजार में कई ऐसे स्मॉल-कैप स्टॉक हैं, जिन्होंने सिर्फ चार साल में अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न देकर चौंका दिया है। इस दौरान एक लाख का निवेश बढ़कर 11 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। जी हां.. बाजार आंकड़ों के एनालिस्ट से पता चला है कि करीब 7 स्मॉल-कैप शेयरों ने पिछले चार सालों में शानदार रिटर्न दिए हैं, जिससे उनकी फंड- जेनरेट कैपासिटी साबित होती है। ये स्मॉल-कैप स्टॉक जनवरी 2021 से जनवरी 2025 तक 1 लाख पर्सेंट तक बढ़ गए। आइए जानते हैं डिटेल में...
कंपनी के शेयर की कीमत 1 जनवरी को 154.25 रुपये थी। 1 जनवरी 2021 को यह 14 पैसे के भाव पर था। इस दौरान इसमें 110078% की तेजी आई। यानी स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश अब तक 11 करोड़ रुपये से अधिक होता।
रिन्यूएबल एनर्जी के शेयर 1 जनवरी 2021 को 2.74 रुपये के भाव पर थे और इस साल 1 जनवरी को इस शेयर की कीमत 1,409.95 रुपये पर पहुंच गया था। इस दौरान 51,433% चढ़ा है। 1 लाख का निवेश 4 साल में 5 करोड़ रुपये से अधिक होता।
1 जनवरी 2021 को इस शेयर की कीमत सिर्फ 9 पैसे थी। इस साल 1 तारीख को कंपनी के शेयर करीब 30 रुपये पर पहुंच गए थे। इस दौरान इसमें 33,233% की तेजी आई। चार साल में 1 लाख का 3 करोड़ रुपये से अधिक होता।
1 जनवरी 2021 में 1.43 रुपये से बढ़कर इस साल 1 जनवरी को यह शेयर 177.60 रुपये पर पहुंच गया था। यानी कि चार साल में 12319% का रिटर्न दिया। इस दौरान एक लाख का निवेश 1 करोड़ रुपये से अधिक हो गया।
Nibe लिमिटेड के शेयर 1 जनवरी को 2021 को 15 रुपये से बढ़कर इस साल 1 जनवरी को 1672 रुपये पर आए थे। यानी चार साल में 11046% का रिटर्न दिया है। इस दौरान 1 लाख का निवेश बढ़कर 1 करोड़ रुपये से अधिक हो गया होता।
1 जनवरी 201 को इस शेयर की कीमत 1.28 रुपये थी और इस साल 1 जनवरी को यह शेयर 133 रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान इसने 10290% का रिटर्न दिया। यानी 1 लाख का निवेश बढ़कर 1 करोड़ रुपये से अधिक हो गया होता।
पिछले चार साल में इस शेयर में 4040% की तेजी आई है। इस दौरान यह शेयर 15 रुपये से बढ़कर 621 रुपये तक पहुंच गया। चार साल में यह शेयर 1 लाख के निवेश को बढ़ाकर करीब 42 लाख रुपये कर दिया।