friends gangrape minor girl in moving car alcohol cold drink made video to threat counsellor घूमाने के बहाने किशोरी को ले गए तीन दोस्त, कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाई; दिल्ली से गाजियाबाद तक चलती कार में गैंगरेप , Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsfriends gangrape minor girl in moving car alcohol cold drink made video to threat counsellor

घूमाने के बहाने किशोरी को ले गए तीन दोस्त, कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाई; दिल्ली से गाजियाबाद तक चलती कार में गैंगरेप 

वसंत विहार में तीन दोस्त घूमाने के बहाने किशोरी को कार में बैठाकर ले गए। दिल्ली से गाजियाबाद में चलती कार में उसके साथ गैंगरेप किया। विरोध करने पर उसकी पिटाई की और वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

Sneha Baluni वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्लीSat, 16 July 2022 08:06 AM
share Share
Follow Us on
घूमाने के बहाने किशोरी को ले गए तीन दोस्त, कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाई; दिल्ली से गाजियाबाद तक चलती कार में गैंगरेप 

वसंत विहार में एक किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। तीनों आरोपी किशोरी के दोस्त हैं और उसे अपनी कार में बैठाकर घुमाने के बहाने ले गए थे। वारदात छह जुलाई की है। आरोपी सात जुलाई की सुबह पीड़िता को उसके घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए। आठ जुलाई को सफदरजंग अस्पताल से मामले की जानकारी वसंत विहार थाना पुलिस को मिली। पुलिस ने केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस उपायुक्त मनोज सी ने बताया कि आठ जुलाई को सफदरजंग अस्पताल से सूचना मिली कि एक महिला 16 साल की बेटी का उपचार कराने आई है। किशोरी के साथ तीन लोगों ने दुष्कर्म किया है। वसंत विहार थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पीड़िता की मां ने बताया कि छह जुलाई की रात साढ़े आठ बजे उसकी बेटी अपने तीन दोस्तों के साथ कार से गई थी। तीनों पीड़िता के पड़ोसी हैं। 

चारों सात जुलाई की सुबह सात बजे वापस आ गए, जिसके बाद पीड़िता अपने कमरे में चली गई और बाहर नहीं आई। परिजन काम पर चले गए। देर शाम परिजन लौटे तो पीड़िता रोने मां के पूछने पर उसने बताया कि गली के तीनों लड़के उसे घुमाने के बहाने कार में लेकर गए और दुष्कर्म किया। इसके बाद पीड़िता को लेकर उसकी मां अस्पताल पहुंची, जहां उसका उपचार शुरू किया गया।

पीड़िता ने बताया कि वह अपनी दोस्त के घर से लौट रही थी। इसी दौरान तीनों आरोपी उसे वसंत विहार मार्केट के पास मिले। आरोपियों ने पीड़िता को घूमने चलने के लिए कहा। सभी एक ही गली के हैं, ऐसे में पीड़िता उनके साथ चली गई। आरोपी पहले महिपालपुर पहुंचे, जहां उन्होंने शराब खरीदी। आरोपियों ने शराब पी और उसे कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर दे दी। इसके बाद आरोपी गाड़ी को लेकर गाजियाबाद की ओर गए, जहां सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों की उम्र 23, 25 और 35 साल है।

पूरी रात की दरिंदगी 

पीड़िता ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद उसे नशा हो गया था। ऐसे में आरोपी उसे लेकर कहां गए, पता नहीं चला। आरोपियों ने उसके साथ पूरी रात दरिंदगी की। देर रात जब उसका नशा कम हुआ तो उसने आरोपियों का विरोध किया। इस पर आरोपियों ने उसकी पिटाई की। आरोपियों ने उसका वीडियो भी बना लिया और शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। 

डर से पीड़िता कमरे से बाहर नहीं आई

पीड़िता की मां ने काउंसलर को बताया कि बेटी डर के मारे पूरे दिन कमरे से बाहर नहीं आई। उसकी तबीयत खराब होने लगी तो भी वह दर्द से तड़पती रही, लेकिन किसी से मदद नहीं मांगी। देर शाम जब वह काम से घर लौटीं तो बेटी को कमरे में देखकर उसके पास पहुंची। पीड़िता ने तब भी सिर्फ तबीयत खराब होने की बात बताई। दबाव डालने पर पीड़िता रोने लगी और दुष्कर्म की बात बताई।