दर्ज एफआईआर में नाबालिग की मां ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी कुछ दिनों से गुमसुम रह रही थी। इसका कारण पूछने पर उसने बताया कि उसकी ट्यूशन शिक्षिका उसके साथ गलत करवाती थी।
पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद लड़की की मेडिकल जांच की गई। इसमें यह साबित हो गया कि उसका यौन उत्पीड़न किया गया था। नाबालिग संग हुई इस वारदात को लेकर पुलिस टीम भी हैरान रह गई।
नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर छह लोगों ने गैंगरेप किया था, जिनमें पांच नाबालिग थे। इन लोगों ने 28 मई को पीड़िता को एक हाई प्रोफाइल क्लब से अगवा करने के बाद दुष्कर्म को अंजाम दिया था।