एक साथ जमा होकर प्रार्थना करने से मन को शांति मिलती है: विक्सल
रविवार को जीईएल चर्च राइबहार में गिरजाघर आशीष संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिशप मुरेल बिलुंग ने प्रभु यीसु के आगमन का महत्व बताया और प्रेम, शांति एवं सहयोग पर जोर दिया। विधायक नमन विक्सल...

ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के जीईएल चर्च राइबहार मंडली में रविवार को गिरजाघर आशीष संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिशप मुरेल बिलुंग और क्षेत्र के विधायक नमन विक्सल कोनगाडी उपस्थित थे। मौके पर विभिन्न मंडलियों के द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के दौरान बिशप मुरेल बिलुंग ने अपने संदेश में कहा कि प्रभु यीसु का आगमन हमारे उद्धार के लिए हुआ है और हम सभी को आपस मे प्रेम, शांति और एक-दूसरे का सहयोग करने के लिए प्रेरित करता है। इसलिए हम सभी को अपने जीवन मे इसे आत्मसात करनी चाहिए।
विधायक नमन बिक्सल कोंगडी ने अपने संबोधन में कहा कि गिरजाघर ईश्वर का घर है, यहां लोग एकत्रित हो कर ईश्वर से अराधना करते हैं, चूंकि एकत्रित हो कर अराधना करने से अलग प्रकार की अनुभूति और संतुष्टि प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि ईश्वर का घर जिसे हम गिरजाघर कहते हैं ये एक आस्था का प्रतीक है। इसमें जमा हो कर प्रार्थना करने से मन को अलग प्रकार की शांति मिलती है। मौके पर रावेल लकड़ा, प्रमुख बिपीन पंकज मिंज मानसिद डुंगडुंग, भींसेंट डुंगडुंग, पादरी मंजूषा सोरेंग, प्रियंका कुल्लू, सुमित कीड़ों, विजय सोरेंग, मनीषा समद, याकूब कुल्लू, ज्योति तबीता बिलुंग, पवन केरकेट्टा आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।