बिहार पुलिस में सफल अभ्यर्थियों को किया सम्मानित
युवा पेजयुवा पेज राजपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की दयालगंज गांव स्थित चरण सिंह महाविद्यालय परिसर में रेंजगला फिजिकल द्वारा बिहार पुलिस में सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। उद्घाटन थानाध्यक्ष...

राजपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की दयालगंज गांव स्थित चरण सिंह महाविद्यालय परिसर में रेंजगला फिजिकल द्वारा बिहार पुलिस में सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। उद्घाटन थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार, एक्साइज इंस्पेक्टर अमित कुमार, बरना मुखिया योगेंद्र चौधरी, राजद विधायक प्रतिनिधि सुमेश्वर सिंह, राजेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया। वहीं धनजी यादव, हिमांशु कुमार, संयोग लाल आदि ने कहा कि प्रखंड के दर्जनों युवाओं ने अपनी मेहनत से बिहार पुलिस की नौकरी हासिल कर प्रखंड का नाम रोशन किया है। निदेशक हरेंद्र, प्रकाश, थानाध्यक्ष द्वारा सफल अभ्यर्थियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर लालू यादव, मनोज कुमार यादव, जावेद अख्तर, राहुल यादव, युवा समाजसेवी मनीष सिंह, विशाल कुशवाहा, सोनू कुमार आदि थे।
फोटो नंबर- 20 कैप्शन- सफल अभ्यर्थियों को सम्मानित करते अतिथि।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।