Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Covid protocol flouted in Delhi on New Year no place to set foot in markets see photos

न्यू ईयर पर दिल्ली में कोविड प्रोटोकॉल की उड़ीं धज्जियां, बाजारों में पैर रखने की जगह नहीं; देखें तस्वीरें

सड़कों पर हजारों पुलिस वाले तैनात किए गए हैं। लोग कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा रहे हैं। एएनआई ने दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। बाजार में भारी भीड़ देखी जा सकती है।

Devesh Mishra एएनआई, नई दिल्लीSun, 1 Jan 2023 07:47 PM
share Share
Follow Us on

चीन में कोरोना ने तबाही मचा दी है। चीन में बढ़ती महामारी को देखते हुए भारत सरकार ने भी लोगों को कुछ दिनों पहले चेताया था। आज पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही है। दिल्ली में न्यू ईयर को देखते हुए काफी तैयारियां की गई हैं। सड़कों पर हजारों पुलिस वाले तैनात किए गए हैं। इसी बीच कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें देखा जा सकता है कि लोग कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा रहे हैं। एएनआई ने दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट की तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में बाजार में भारी भीड़ देखी जा सकती है। बाजार में पैर रखने की जगह नहीं दिख रही है। 

बगैर मास्क के निकले लोग 
दोस्तों और परिवार के साथ न्यू ईयर मनाने घर से बाहर जा रहे लोग बिना मास्क के देखे जा सकते हैं। सड़कों पर भारी जाम लगा हुआ है। सरोजिनी नगर मार्केट की भीड़ बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के दिख रही है। ऐसे में कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों की लोग धज्जियां उड़ा रहे हैं। वहीं दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास भीषण ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। भारी संख्या में सड़कों पर गाड़ियां फंसी हुई हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कुछ दिनों पहले सरकार ने 104 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी। दिल्ली में कोरोना से जुड़ी दवाओं की कमी न हो इसके लिए ये फंड जारी किया गया था। दिल्ली सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार ने लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करने को चेताया है। आज दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में लोगों ने इन नियमों की धज्जियां उड़ा दी।

मिली जानकारी के मुताबिक, चीन में कोरोना का प्रकोप इस कदर बढ़ रहा है कि वहां अंतिम संस्कार के लिए लोगों को लाइन लगानी पड़ रही है। चीन पर यह आरोप भी लगते हैं कि वो मौत के आंकड़ों को छुपाता है। ऐसे में चीन में बढ़ती महामारी भारत के लिए भी टेंशन बन सकती है। हालांकि एक्सपर्ट का कहना है कि घबराने की कोई बात नहीं है। नए साल के जश्न में लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। दोस्तों-रिश्तेदारों से मुलाकात कर रहे हैं। ऐसे में कोविड प्रोटोकॉल का पालन होता दिखाई नहीं दे रहा। हालांकि दिल्ली में लगभग 20 हजार जवानों को तैनात किया गया है जो लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें