Yamuna Authority Plans to Develop Heritage Ponds in Raya Heritage City as Tourist Spot तालाबों-कुंड के सौंदर्यीकरण की तैयारी शुरू , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsYamuna Authority Plans to Develop Heritage Ponds in Raya Heritage City as Tourist Spot

तालाबों-कुंड के सौंदर्यीकरण की तैयारी शुरू

पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा तालाबों-कुंड के सौंदर्यीकरण की तैयारी शुरू

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 3 May 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
तालाबों-कुंड के सौंदर्यीकरण की तैयारी शुरू

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। यमुना प्राधिकरण ने राया हेरिटेज सिटी में स्थित पौराणिक महत्व के तालाबों व कुंड को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी है। सौंदर्यीकरण पर आने वाले खर्च का आकलन करते हुए विस्तृत रिपोर्ट की जा रही है। सात तालाब विकसित किए जाएंगे। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 753 एकड़ में राया हेरिटेज सिटी विकसित की जा रही है। इस हेरिटेज सिटी में पौराणिक महत्व के 18 तालाब व कुंड चिह्नित किए गए हैं। इसमें सात तालाबों व कुंड को उनके मूल स्वरूप में लाकर सौंदर्यीकरण की योजना बनाई है। इनमें कुसुम सरोवर, संकर्षण कुंड, सुरभि कुंड, हरजी कुंड, श्याम कुंड, राधाकुंड, मानसी गंगा, रूद्र कुंड, अष्टसखी कुंड आदि शामिल हैं।

अधिकारी के मुताबिक चारों तरफ पौधरोपण, लाइट,बेंच, फुटपाथ समेत अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे। तालाबों का सौंदर्यीकरण कर चारों तरफ पौधरोपण करने के साथ कुर्सियां और बेंच लगाए जाएंगे। यहां पर घूमने के लिए आने वाले लोगों को तालाबों और कुंड के महत्व से अवगत कराने के लिए शिलालेख लगाए जाएंगे,जिस पर पूरा विवरण दर्ज होगा। प्राधिकरण के सीईओ डॉ़ अरुणवीर सिंह ने बतायाा कि यीडा सिटी के साथ राया हेरिटेज सिटी में स्थित तालाबों के सौंदर्यीकरण की भी योजना बनाई गई है। खर्च का आकलन करते हुए रिपोर्ट तैयारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।