कोर्ट परिसर में पिता और पुत्र के साथ मारपीट
ग्रेटर नोएडा में न्यायालय परिसर में पिता-पुत्र के साथ मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पीड़ित जितेंद्र कौशिक ने बताया कि जमीन के विवाद के चलते अधिवक्ता और उसके साथियों ने उन पर...

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल पुलिस ने संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज किया ग्रेटर नोएडा। संवाददाता न्यायालय परिसर में शुक्रवार को पिता और पुत्र के साथ मारपीट की गई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के बिरौंडी गांव के रहने वाले जितेंद्र कौशिक के मुताबिक एक अधिवक्ता के परिवार से उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जमीन के विवाद को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है। पीड़ित का आरोप है कि शुक्रवार को वह अपने पिता के साथ केस की सुनवाई को लेकर कोर्ट गए थे।
न्यायालय परिसर में आरोपी अधिवक्ता ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित पिता और पुत्र के साथ मारपीट की। इस मामले में सूरजपुर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।