Greater Noida to Establish 15 Commercial EV Charging Stations by Private Company ई-चार्जिंग स्टेशन के लिए जमीन की तलाश शुरू , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsGreater Noida to Establish 15 Commercial EV Charging Stations by Private Company

ई-चार्जिंग स्टेशन के लिए जमीन की तलाश शुरू

ग्रेटर नोएडा में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 15 व्यावसायिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। प्राधिकरण ने कार्ययोजना तैयार कर दी है और निजी कंपनी द्वारा निर्माण, रखरखाव एवं संचालन किया जाएगा। प्रत्येक स्टेशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 12 May 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
ई-चार्जिंग स्टेशन के लिए जमीन की तलाश शुरू

ग्रेटर नोएडा में 15 व्यावसायिक चार्जिंग स्टेशन बनेंगे निर्माण, रखरखाव और संचालन निजी कंपनी करेगी ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ग्रेटर नोएडा में 15 व्यावसायिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। प्राधिकरण ने इसकी कार्ययोजना तैयार कर जमीन की तलाश शुरू कर दी है। चार्जिंग स्टेशन के निर्माण, रखरखाव और संचालन की जिम्मेदारी निजी कंपनी को सौंपी जाएगी। प्रत्येक चार्जिंग स्टेशन पर तीन प्वाइंट होंगे। प्रथम चरण में ई- चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों को शामिल किया गया है। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-1 कमर्शियल बेल्ट, जगत फार्म मार्केट, रामपुर बीटा-1, अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा आदि सेक्टरों में 15 स्थानों पर व्यावसायिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।

योजना के मुताबिक प्रत्येक चार्जिंग स्टेशन पर तीन प्वाइंट होंगे। यानी एक साथ तीन वाहन चार्ज किए जा सकेंगे। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक ई-चार्जिंग स्टेशन की विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर जगह की तलाश के लिए नियोजन विभाग को रिपोर्ट भेज दी गई है। नियोजन विभाग द्वारा जगह चिन्हित किए जाने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अधिकारी के मुताबिक कमाई में साझेदारी के आधार पर चार्जिंग स्टेशन का संचालन किया जाएगा। इच्छुक कंपनी को प्राधिकरण सिर्फ जमीन देगा, बाकी निर्माण सहित सारा खर्च कंपनी खुद उठाएगी। सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली कंपनी को संचालन की जिम्मेदारी दी जाएगी। दिल्ली मॉडल पर व्यायसायिक ई-चार्जिंग स्टेशन का संचालन किया जाएगा। इससे प्राधिकरण को हर साल अच्छी खासी कमाई होने की उम्मीद है। अधिकारी के मुताबिक चार्जिंग स्टेशनों से फायदा होने पर भविष्य में इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी। ---- सिटी बसों के लिए अलग से नेटवर्क तैयार होगा जिले में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 500 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की तैयारी चल रही है। इन बसों के लिए अलग से चार्जिंग स्टेशन का नेटवर्क तैयार किया जाएगा। सभी बस स्टैंड के आसपास और पार्किंग स्थल पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। ------ ई-वाहनों का इस्तेमाल करने वाले लोगों की सहूलियत के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना पर काम चल रहा है। इसके लिए जगह चिन्हित करने के लिए नियोजन विभाग को दिशा निर्देश दिए गए हैं। प्रथम चरण में 15 व्यावसायिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। जगह चिन्हित होने के बाद कंपनी की तलाश सहित अन्य प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रेरणा सिंह, एसीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण की समस्या साल दर साल बढ़ती जा रही है। इस समस्या से निपटने के लिए शासन- प्रशासन जरूरी उपायों के साथ ई-वाहनों के उपयोग पर भी जोर दे रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आंतरिक सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के तहत ई-बसों के संचालन की योजना बनाई है। सरकार के बढ़ावा देने के कारण भी सड़कों पर इलेक्ट्रिक गाड़ियां दिखने लगी हैं। दूसरी ओर, शहर में चार्जिंग स्टेशन की कमी महसूस की जा रही है। इसको देखते हुए प्राधिकरण ने प्रमुख स्थानों पर व्यावसायिक ई- चार्जिंग स्टेशन बनाने का निर्णय लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।