Deputy Registrar Orders Re-Election in Panchsheel Highrise Society Due to Fraud Allegations पंचशील हाईनिश सोसाइटी में दोबारा से होगी एओए चुनाव की प्रक्रिया, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsDeputy Registrar Orders Re-Election in Panchsheel Highrise Society Due to Fraud Allegations

पंचशील हाईनिश सोसाइटी में दोबारा से होगी एओए चुनाव की प्रक्रिया

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पंचशील हाईनिश सोसाइटी में चुनाव में धांधली की शिकायतों के बाद डिप्टी रजिस्ट्रार ने दोबारा चुनाव कराने का आदेश दिया है। पूर्व अध्यक्ष अंजलि नेगी और अन्य अधिकारियों पर गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 18 May 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
पंचशील हाईनिश सोसाइटी में दोबारा से होगी एओए चुनाव की प्रक्रिया

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील हाईनिश सोसाइटी में डिप्टी रजिस्ट्रार ने दोबारा से चुनाव कराने के आदेश जारी किए हैं। लोगों का आरोप था कि चुनाव में पारदर्शिता नहीं बरती गई और धांधली भी की गई थी। सोसाइटी में रहने वाले संजय शर्मा ने बताया कि डिप्टी रजिस्ट्रार ने सभी शिकायतों को देखते हुए धांधली कराए गए चुनाव को निरस्त कर दिया है। साथ ही एओए अध्यक्ष अंजलि नेगी को भी निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा सोसाइटी में अनियमिताओं के साथ कर गए चुनाव के खिलाफ लड़ाई लड़ी। यह आदेश उन सभी लोगों की जीत है।

जिन्होंने निरंतर अपनी आवाज को उठाया। 9 मार्च को हुए चुनाव में काफी अधिक गड़बड़ी की गई थी, जिसे लोग काफी अधिक नाराज थे और विरोध जताया। डिप्टी रजिस्ट्रार के आदेश से यह पता चलता है कि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष तरीके से नहीं कराई गई थी। पूर्व अध्यक्ष अंजलि, सचिव विजय रस्तोगी और अन्य पदाधिकारी द्वारा गंभीर अनियमितताओं, कई कमियां बढ़ती गई। उन्होंने बताया कि अब सोसाइटी में एक नई उम्मीद के साथ एओए चुनाव की प्रक्रिया को दोबारा से कराया जाएगा। डिप्टी रजिस्ट्रार ने अपने आदेश में एक महीने के अंदर दोबारा से चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।