बाबा बेलखरनाथ धाम में शुरू हुई सुविधा बहाली
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के बाबा बेलखरनाथधाम में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कार्य शुरू हो गया है। हैंडपंपों की मरम्मत और परिसर की सफाई से पेयजल एवं सफाई की समस्या में राहत मिलेगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि...
प्रतापगढ़, संवाददाता। बाबा बेलखरनाथधाम में सुविधाएं बहाल करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कम से कम पेयजल और सफाई की समस्या से राहत मिलने की राह आसान हो गई है। गुरुवार को परिसर की सफाई के साथ खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत का काम शुरू हो गया। जिला मुख्यालय से पट्टी जाने वाले मार्ग पर स्थित दीवानगंज बाजार से तीन किलोमीटर दूर यहियापुर गांव स्थित ऊंचे टीले पर बना बाबा बेलखरनाथ धाम बेल्हा के ही नहीं बल्कि आसपास के कई जिलों के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र है। सावन में यह कांवरियों से गुलजार रहता है।
किंतु यहां सुविधाओं का अभाव है। पेयजल के लिए पांच इंडिया मार्का हैंडपंप और पानी की दो टंकियां हैं। इसमें से एक भी हैंडपंप पानी नहीं दे रहा है। घाट पर गंदगी बिखरी रहती है लेकिन सफाईकर्मी हफ्ते में सिर्फ दो दिन शुक्रवार और सोमवार को ही आता है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में बोले बेल्हा के तहत 14 मई के अंक में खबर प्रकाशित हुई तो जिम्मेदार सक्रिय हो गए। बुधवार को ब्लॉक से दो टीम ने मौके पर जाकर समस्याओं का मुआयना किया। गुरुवार को सफाईकर्मी पहुंचकर सफाई करने लगे। हैंडपंप की मरम्मत के लिए मिस्त्री पहुंच गए और काम शुरू हो गया। इससे लोगों को यहां की समस्याओं से निजात मिलने की उम्मीद जग गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि बाबा बेलखरनाथधाम में श्रद्धालुओं की समस्याओं का समाधान कर दिया जाए तो धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जिसका आर्थिक लाभ भी स्थानीय लोगों को मिलेगा। पुजारी बद्रीनाथ गिरि ने बताया कि बुधवार को दो गाड़ी में कुछ लोग आए थे और यहां की समस्याओं को नोट करके ले गए थे। गुरुवार को सफाईकर्मी सफाई करने आए थे। हैंडपंप की मरम्मत भी शुरू हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।