तेज धूप और लू के थपेड़ों ने झुलसाया, बाजारों में सन्नाटा
Bijnor News - चांदपुर में भीषण गर्मी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। लोग घर से बाहर निकलने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं और धूप से बचने के उपाय कर रहे हैं। गर्म हवाओं के कारण सड़कों पर सन्नाटा है, और लोग ठंडे...
चांदपुर में भीषण गर्मी से लोगो का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, तापमान से मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। घर से निकलने वाले लोग चेहरा समेत पूरा शरीर को ढककर चल रहे हैं, जिससे धूप से शरीर की सुरक्षा होती रहे। तेज धूप व गर्मी बढ़ गई है जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी से निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं, लेकिन लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गर्मी से लोगों की हालत खराब हो रही है वहीं लू के थपेड़ों ने झुलसा दिया है। तपिश के कारण लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।
दिन भर गर्म हवा से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तेज धूप के साथ पुरवइया हवा भी चलना बंद हो जाने के कारण गर्मी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। दोपहर में गर्मी अधिक होने से लोग जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं। लोग ठंड पेय पदार्थ गटक रहे हैं। इन दिनों भीषण गर्मी को लेकर कोल्ड ड्रिंक आइसक्रीम की दुकानों से नजदीकियां बढ़ गई है। वहीं दुकानों पर गमछा टोपी बस चश्मे की बिक्री तेज हो गई है। शाम को मौसम के ठंडा होने पर लोगों की राहत होती है। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याऊ के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सतेन्द्र कुमार ने बताया कि गर्मी के मौसम में शरीर से पसीना निकले से पानी की कमी होती है, इसलिए पानी के अलावा, तरल पदार्थ के फलों के जूस का सेवन अधिक से अधिक करें। गर्मी में घर से बाहर निकलते समय छाता, गीला तोलिया, रूमाल सिर पर रखें। गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है इस दौरान सावधान रहने की आवश्यकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।