बिट्स पिलानी के गोवा कैंपस में छात्र मृत मिला
पणजी में बिट्स पिलानी के छात्र कृष्णा कसेरा का शव हॉस्टल के कमरे में फांसी पर लटका मिला। वह लखनऊ का निवासी था और दोहरे डिग्री कार्यक्रम में पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है। यह...

पणजी, एजेंसी बिट्स पिलानी के गोवा परिसर में एक छात्र हॉस्टल के कमरे में मृत पाया गया। पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है। पुलिस के अनुसार मृतक कृष्णा कसेरा लखनऊ का रहने वाला था। वह अपने हॉस्टल के कमरे में सुबह फांसी पर लटका मिला। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्र संस्थान के दोहरे डिग्री कार्यक्रम में पढ़ाई कर रहा था और इस समय परीक्षाएं चल रही थीं। पुलिस ने आत्महत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस का कहना है कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। संस्थान के गोवा कैंपस में बीते पांच माह में किसी छात्र की आत्महत्या का यह तीसरा मामला है।
इस संबंध में संस्थान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं गोवा के ‘आप विधायक क्रूज सिल्वा ने मामले की विस्तृत जांच की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।