Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSmriti Mandhana Climbs to Second in ICC ODI Rankings and Third in T20 Rankings

मंधाना एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय दोनों रैंकिंग में शीर्ष तीन में पहुंची - (A)

मंधाना वनडे और टी-20 रैंकिंग में शीर्ष तीन में पहुंचीं आईसीसी दुबई, एजेंसी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Dec 2024 04:26 PM
share Share
Follow Us on

मंधाना वनडे और टी-20 रैंकिंग में शीर्ष तीन में पहुंचीं आईसीसी

दुबई, एजेंसी। भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की बदौलत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की मंगलवार को जारी नवीनतम महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में तीन स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। इसी तरह टी-20 रैंकिंग में वह एक स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गईं।

प्रदर्शन का इनाम : बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में वनडे सीरीज के अंतिम मैच में 105 रन की पारी खेली जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को मुंबई में पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 54 रन बनाए। मंधाना वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में एकमात्र भारतीय हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर दो स्थान के नुकसान से 13वें जबकि हरलीन देओल नौ स्थान के फायदे से 64वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में दीप्ति शर्मा दो स्थान के नुकसान से पांचवें पायदान पर हैं। दूसरी ओर, अरुंधति रेड्डी 48 स्थान की लंबी छलांग के साथ 51वें स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि रेणुका ठाकुर 28वें से संयुक्त 26वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

ब्यूमोंट शीर्ष दस के करीब : इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट दो स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर हैं। उन्होंने नाबाद 65 रन की पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 2-1 से जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। पर्थ में 50 रन बनाने वाली एश्ले गार्डनर 16वें से 15वें स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि तहलिया मैक्ग्रा आठ स्थान के फायदे से 24वें स्थान पर हैं। अनाबेल सदरलैंड 15 स्थान के फायदे से 29वें पायदान पर हैं।

गार्डनर गेंदबाजी रैंकिंग में भी दो स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर हैं जो उनकी पिछली सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग भी है। वह ऑलराउंडर की सूची में भी चौथे से दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं।

हरमनप्रीत फिर शीर्ष 10 में : दूसरी तरफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में हरमनप्रीत की शीर्ष 10 में वापसी हुई है। जेमिमा वेस्टइंडीज के खिलाफ 73 रन की पारी खेलकर छह स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डियांड्रा डॉटिन भारत के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद 21 स्थान ऊपर 59वें पायदान पर हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में दीप्ति दो स्थान के फायदे से दूसरे पायदान पर हैं जबकि टिटास साधु 52वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें