मुखिया के निधन पर शोक व्यक्त किया
कटिहार के सांसद तारिक अनवर ने पूर्व मुखिया सुरेश कुमार राय के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सुरेश राय का जनहित के प्रति समर्पण और सामाजिक-राजनीतिक योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता। कई...

कटिहार। सांसद तारिक अनवर ने कटिहार के रजवारा पंचायत के पूर्व मुखिया सह वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश कुमार राय के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। सांसद ने अपने शोक संदेश में कहा है कि जनहित के प्रति सदैव समर्पित रहे दिवंगत सुरेश राय के सामाजिक और राजनीतिक योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। सांसद ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। दुख व्यक्त करने वालों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव, कटिहार जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पंकज तमाखुवाला सहित कांग्रेस के दर्जनों नेताओं ने शोक व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।