पेयजल व्यवस्था को लेकर नियंत्रण कक्ष का गठन
देवरी में भीषण गर्मी को देखते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सीओ श्यामलाल मांझी के नेतृत्व में कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पेयजल व्यवस्था के लिए नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया, जिसमें...

देवरी, प्रतिनिधि। अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ कार्यालय के ज्ञापांक 889/2025 के निर्देश पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मंगलवार को सीओ श्यामलाल मांझी के नेतृत्व में कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल व्यवस्था के लिए नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया। गठित नियंत्रण कक्ष से विभिन्न पदाधिकारी व कर्मियों को नियुक्त किया गया। गठित नियंत्रित कक्ष में लिपिक राहुल कुमार चौधरी, मोहम्मद शहंशाह, श्रीकांत वर्मा, सरफराज अंसारी, पंकज वर्मा, रूबी कुमारी, संतोष कुमार, मनोज कुमार सिंह, अविनाश कुमार देव, पवन कुमार वर्मा, रिजवान अंसारी को प्रतिनियुक्त किया गया। इसकी जानकारी बीपीआरओ राधेश्याम राणा ने दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।