Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMohammed Siraj and Umran Malik to Miss Duleep Trophy Due to Illness Replacements Announced

खेल : दलीप ट्रॉफी : सिराज और उमरान बीमारी के चलते बाहर

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक बीमारी के कारण दलीप ट्रॉफी के पहले दौर के मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह नवदीप सैनी और गौरव यादव को शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने रवींद्र जडेजा की आराम की अवधि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 27 Aug 2024 04:03 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई,एजेंसी। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक बीमारी के कारण दलीप ट्रॉफी के पहले दौर के मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह क्रमशः नवदीप सैनी और गौरव यादव को शामिल किया गया है। मध्य प्रदेश के यादव ने रणजी ट्रॉफी के पिछले सत्र में पुडुचेरी के लिए सात मैच में 41 विकेट चटकाए थे। वह देश की प्रमुख घरेलू प्रतियोगिता में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। जडेजा का आराम बढ़ा : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की राष्ट्रीय चयन समिति ने अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की आराम की अवधि बढ़ा दी है। राष्ट्रीय चयन समिति ने मंगलवार को प्रतिभागी टीमों में कुछ बदलाव भी किए। पहले दौर में दो मैच खेले जाएंगे जो पांच से आठ सितंबर तक खेले जाएंगे। इसमें भारत ए का मुकाबला भारत बी से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जबकि भारत सी की टीम भारत डी से अनंतपुर के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम ए में खेलेगी। बीसीसीआई ने कहा, सिराज और मलिक दोनों बीमार हैं। उनके दलीप ट्रॉफी मुकाबलों के लिए समय पर फिट होने की उम्मीद नहीं है। जडेजा को भी टीम बी से रिलीज कर दिया गया है। जडेजा ने अपना पिछला प्रतिस्पर्धी मैच जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 विश्व कप फाइनल के रूप में खेला था। उन्हें श्रीलंका में वनडे सीरीज से आराम दिया गया था।

संशोधित टीमें : भारत ए : शुभमान गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विद्वथ कावेरप्पा, कुमार कुशाग्र, शाश्वत रावत।

भारत बी : अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीशन।

भारत सी : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल, सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडेय, आर्यन जुयाल, संदीप वारियर।

भारत डी : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व ताइडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन, रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत, सौरभ कुमार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें