ISRO Set to Launch 101st Satellite RISAT-18 on May 18 इसरो रविवार को 101वां सेटेलाइट करेगा लांच, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsISRO Set to Launch 101st Satellite RISAT-18 on May 18

इसरो रविवार को 101वां सेटेलाइट करेगा लांच

शब्द : 113 ---------- चेन्नई, एजेंसी इसरो रविवार को अपना 101वां सेटेलाइट लांच करेगा।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 May 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
इसरो रविवार को 101वां सेटेलाइट करेगा लांच

शब्द : 113 ---------- चेन्नई, एजेंसी इसरो रविवार को अपना 101वां सेटेलाइट लांच करेगा। इसरो चेयरमेन वी.नारायणन ने गुरुवार को यह घोषणा की। भारतीय अतंरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के चेयरमेन नारायणन ने कहा कि इसरो ने अपना 100वां रॉकेट इसी साल जनवरी में श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया था। अब भारत का 101वां सेटेलाइट आरआईसेट-18 प्रक्षेपण के लिए तैयार है जिसे 18 मई को लांच किया जाएगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि एजेंसी के सभी कार्यक्रम देश की सुरक्षा व बचाव को सुनिश्चित करने के लिए तैयार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वो किसी अन्य देश से स्पर्धा नहीं करते बल्कि उनके मिशन की योजना देश की आवश्यक्ता के अनुरूप बनाई जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।