IPL 2023 RCB vs KKR Match Highlights Kohli s Comeback After Test Retirement खेल : बेंगलुरु की निगाह अंतिम चार पर, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIPL 2023 RCB vs KKR Match Highlights Kohli s Comeback After Test Retirement

खेल : बेंगलुरु की निगाह अंतिम चार पर

आज से आईपीएल 2023 की शुरुआत हो रही है, जिसमें आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला होगा। विराट कोहली टेस्ट से संन्यास के बाद पहली बार मैदान पर उतरेंगे। बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 May 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
खेल : बेंगलुरु की निगाह अंतिम चार पर

शोल्डर आरसीबी और कोलकाता के बीच मुकाबले के साथ आज से फिर शुरू होगा दे दनादन, टेस्ट से संन्यास के बाद पहली बार मैदान पर उतरेंगे कोहली बेंगलुरु, एजेंसी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले के साथ शनिवार से फिर से आईपीएल का रोमांच शुरू हो जाएगा। शानदार फॉर्म में चल रहे बेंगलुरु को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार है। बेंगलुरु अगर यह मैच जीत जाता है तो वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली वाली टीम बन जाएगी। वहीं, हार गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के आगे बढ़ने के दरवाजे बंद कर देगी।

इस मुकाबले में सभी की निगाह स्टार क्रिकेटर विराट कोहली पर रहेंगी जो लाल क्रिकेट से संन्यास के बाद पहली बार मैदान पर उरतेंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और सैन्य टकराव के कारण आठ तारीख को आईपीएल स्थगित कर दी गई थी। नौ दस दिन की अप्रत्याशित रूकावट के बाद दोनों टीमें अपने-अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए पूरा जोर लाएंगे। लीग की रुकावट से पहले दोनों टीमें शानदार लय में थी। बेंगलुरु ने जहां अपने पिछले चारों मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं कोलकाता की टीम लगातार दो जीत के साथ मैच में उतरेगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि ये टीमें अपनी लय को किस तरह से बनाए रखती हैं। कागाजों पर कोलकाता पर बेंगलुरु का पलड़ा भारी है। चेन्नई के खिलाफ चोटिल हुए बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने अभ्यास सत्र में बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी की। पाटीदार को उंगली में चोट लगी थी लेकिन नेट सत्र में उन्होंने धाराप्रवाह बल्लेबाजी की। मेजबान टीम के अधिकांश विदेशी खिलाड़ी भी स्वदेश लौट आए हैं। फिल साल्ट, लुंगी एनगिडी, टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन और रोमारियो शेफर्ड जैसे खिलाड़ी टीम के लिए उपलब्ध हैं। देवदत्त पडिक्कल और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की चोट के कारण गैरमौजूदगी हालांकि एक बड़ी समस्या हो सकती है। आरसीबी पडिक्कल की जगह लेने वाले मयंक अग्रवाल से इस मौके को भुनाने की उम्मीद करेगी। हेजलवुड के कंधे में चोट है। फ्रेंचाइजी ने अभी तक उनकी उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी है। मैच में हालांकि कोहली आकर्षण का केंद्र होंगे। स्टेडियम में भी दर्शक उनके नाम का सबसे ज्यादा नारा लगाएंगे। सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं पर अगर गौर करें तो प्रशंसक खेल के पारंपरिक प्रारूप को सबसे ज्यादा महत्व देने वाले इस बल्लेबाज को सम्मानित करने के लिए सफेद जर्सी पहनने की योजना बना रहे हैं। शानदार लय में चल रहे कोहली भी टेस्ट करियर के अचानक समाप्त होने के बाद बल्ले से कुछ प्रभावशाली पारियां खेलना चाहेंगे। वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह अब तक सात अर्धशतकों से 63.12 की औसत से 505 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर बने हुए हैं। सॉल्ट के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी फिर कोहली पर होगी। पाटीदार, टिम और जितेश से भी को बड़ी पारियों की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में जिम्मेदारी में भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल के साथ ही क्रुणाल पांड्या पर रहेगी। कोलकाता को मौजूदा सत्र में सबसे ज्यादा निराशा अपने बल्लेबाजों से हुई है। कप्तान अजिंक्य रहाणे और युवा अंगकृष रघुवंशी के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने निरंतरता नहीं दिखाई है। टीम के लिए लीग चरण के सभी मैच करो या मरो की तरह है। ऐसे में उसे वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह से प्रभावी पारियों की उम्मीद होगी। टीम को इंग्लैंड के अनुभवी हरफनमौला मोईन अली की कमी खलेगी। मोईन वायरल बुखार के कारण लीग से बाहर हो गए हैं। वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा की केकेआर की गेंदबाजी लाइन-अप ने कई मौकों पर महंगे साबित होने के बावजूद अपनी पकड़ बनाए रखी है। ------------------- प्रसारण : शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर -------------------- आमने-सामने कुल मैच : 35 बेंगलुरु जीता : 15 कोलकाता जीता : 20 ------------------- नंबर गेम -7 विकेट से हराया था बेंगलुरु ने कोलकाता को इस सत्र में खेले गए पिछले मुकाबले में ईडन गार्डंस में -4 साल से एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता से जीता नहीं है बेंगलुरु। पिछली बार उसने 2021 में कोलकाता को 38 रन से हराया था

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।