Government Imposes AFSPA in Nagaland s Meluri District for Six Months नगालैंड के एक और जिले में अफस्पा लागू, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGovernment Imposes AFSPA in Nagaland s Meluri District for Six Months

नगालैंड के एक और जिले में अफस्पा लागू

केंद्र सरकार ने नगालैंड के मेलुरी जिले में छह महीने के लिए सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (अफस्पा) लागू किया है। इससे पहले, राज्य के आठ जिलों में भी अफस्पा लगाया गया था। यह निर्णय मेलुरी जिले को...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 April 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
नगालैंड के एक और जिले में अफस्पा लागू

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्र सरकार ने नगालैंड के मेलुरी जिले में छह महीने के लिए सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (अफस्पा) मंगलवार को लागू कर दिया। इससे दो दिन पहले ही राज्य के आठ जिलों और पांच अन्य जिलों के 21 पुलिस थाना क्षेत्रों में अफस्पा लगाया जा चुका है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया कि नगालैंड सरकार ने नवंबर 2024 में फेक जिले से मेलुरी जिले का निर्माण किया था, लेकिन 30 मार्च को सात अन्य जिलों के साथ इसे भी अशांत क्षेत्र घोषित कर दिया गया था। इस कारण यहां अफस्पा लागू किया जा रहा है। अफस्पा अशांत क्षेत्रों में तैनात सशस्त्र बलों को व्यापक शक्तियां देता है और केंद्र की मंजूरी के बिना उनके खिलाफ मुकदमा चलाने पर रोक लगाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।