Delhi Teachers Union Alleges Irregularities in Online Transfer List अखिल दिल्ली प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों के तबादले पर एतराज जताया, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Teachers Union Alleges Irregularities in Online Transfer List

अखिल दिल्ली प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों के तबादले पर एतराज जताया

दिल्ली प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग द्वारा जारी ऑनलाइन तबादला सूची में अनियमितताओं का आरोप लगाया है। महासचिव निशा दहिया ने कहा कि कई शिक्षकों का तबादला किया गया है, जिन्होंने आवेदन नहीं किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 19 April 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
अखिल दिल्ली प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों के तबादले पर एतराज जताया

नई दिल्ली, व.सं। अखिल दिल्ली प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग द्वारा जारी ऑनलाइन तबादला सूची में आरोप लगाया है। संघ की महासचिव निशा दहिया ने दावा करते हुए कहा कि तबादला सूची में कई ऐसे शिक्षकों का तबादला कर दिया गया है, जिन्होंने आवेदन ही नहीं किया। वहीं, संयुक्त महासचिव नवीन सांगवान ने बताया लगभग 1300 जरूरतमंद शिक्षकों ने तबादला के लिए आवेदन किया है, लेकिन उनके आवेदन पर कोई विचार न करते हुए जबरन शिक्षकों का तबादला कर दिया गया है।

महिला शिक्षकों की ओर ध्यान देते हुए महिला चेयरपर्सन सीमा माथुर ने बताया कि बहुत सारी महिला शिक्षक वर्षों से 50 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी हर रोज तय कर के विद्यालय आती हैं। इससे वह परेशानी का सामना करती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पहले भी विभाग द्वारा किए गए ऑडिट में 132 गलत तबादले पाए गए हैं। संघ ने निगम आयुक्त, मुख्यमंत्री व उपराज्यपाल से अनुरोध किया है कि इस अनियमितता की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, इस सूची को रद्द किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।