India mood after operation sindoor Pak will celebrate ceasefire day top 5 news पिटाई के दिन को भी याद करेगा पाक, ऑपरेशन सिंदूर पर क्या है देश का मूड; टॉप 5 न्यूज, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsIndia mood after operation sindoor Pak will celebrate ceasefire day top 5 news

पिटाई के दिन को भी याद करेगा पाक, ऑपरेशन सिंदूर पर क्या है देश का मूड; टॉप 5 न्यूज

भारत और पाकिस्तान के बीच 10 में सीजफायर लागू हुआ था। अब पाकिस्तान इस दिन को हर साल सेलिब्रेट करेगा। पाकिस्तान का कहना है कि वह इस दिन को मरका ए हक के तौर पर मनाएगा।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
पिटाई के दिन को भी याद करेगा पाक, ऑपरेशन सिंदूर पर क्या है देश का मूड; टॉप 5 न्यूज

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा है कि वह 10 मई को हर साल सेलिब्रेट करेंगे। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच बनी युद्ध जैसी स्थिति के बाद पाकिस्तान ने भारत के आगे घुटने टेक दिए थे। वहीं दूसरी तरफ ऑपरेशन सिंदूर और 3 दिन तक पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसी स्थिति के बाद देश के लोगों की क्या सोच है, इसे लेकर एक सर्वे के नतीजे सामने आए हैं।

देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ:

पिटाई के दिन को भी हर साल याद करेगा पाकिस्तान, 10 मई को मनाएगा मरका-ए-हक

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की थीं। पीओके से लेकर पाकिस्तान तक में कुल 9 शहरों पर हमला बोला गया था। इसके बाद पाकिस्तान ने आतंकी हमले रोकने की बात न करके उलटे भारत पर ही हमले शुरू किए थे। इस पर भारतीय सेना ने मजबूती से जवाब दिया तो पाकिस्तान घुटनों पर आ गया। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ तो अगले ही दिन से सीजफायर की इशारों में बात करने लगे थे। उनका कहना था कि यदि भारत आगे कुछ न करे तो हम भी कोई ऐक्शन अब नहीं लेंगे। साफ था कि भारत ने जो अब तक किया, वह कर दिया। अब हम शांति चाहते हैं। अंत में पाकिस्तान के नरम पड़ने के बाद भारत ने भी सीजफायर को स्वीकार कर लिया। पढ़ें पूरी खबर…

पहले PoK खाली करे पाकिस्तान, तभी होगी द्विपक्षीय बात; कोई तीसरा चौधरी न बने: MEA

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद भारत ने दो टूक लहजे में पड़ोसी देश पाकिस्तान को कहा है कि पहले उसे पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) खाली करना होगा, तभी द्विपक्षीय बातचीत शुरू हो सकेगी और सभी मामले हल हो सकेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा कि लंबे समय से हमारा रुख यही है कि कश्मीर मुद्दे को भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय रूप से सुलझाया जाना चाहिए; यह रुख नहीं बदला है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि कश्मीर मुद्दे पर तीसरा पक्ष हमें मंजूर नहीं है। पढ़ें पूरी खबर…

तुम कर सकते हो? PM मोदी के आदमपुर जाने पर ओवैसी ने लिए शरीफ-मुनीर के मजे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की सुबह पंजाब में आदमपुर वायु सेना केंद्र पहुंचे। यहां उन्होंने वायु सेना के जवानों से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इसे लेकर अब पाकिस्तान के मजे लिए हैं। ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट करके कहा कि क्या पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने लिखा, 'क्या एस शरीफ और ए मुनीर लीज पर लिए अपने चीनी विमान को रहीम यार खान एयरबेस पर उतार पाएंगे?' पढ़ें पूरी खबर…

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान S-400 सिस्टम ने किया कमाल, भारत ने रूस से मंगाई नई खेप

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम ने अहम भूमिका निभाई। इसे देखते हुए भारत ने रूस से इस प्लेटफॉर्म की अतिरिक्त यूनिट्स की अपील की है। नई दिल्ली ने मॉस्को से एस-400 की और खेप की डिलीवरी की मांग रखी है। इस तरह वायु रक्षा क्षमताओं का विस्तार करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों से यह संकेत मिला कि रूस निकट भविष्य में इस अपील को मंजूरी दे सकता है। रूस में बना S-400 सिस्टम भारतीय सेना में पहले से ही तैनात है। हाल के संघर्ष के दौरान पाकिस्तान की ओर से दागी गई मिसाइलों और ड्रोनों को रोकने में इसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पढ़ें पूरी खबर…

ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर के बाद आ गया सर्वे, क्या है देश का मूड

भारत में दहशतगर्दी फैलाने वाले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को मोदी सरकार ने एक बार फिर ना सिर्फ घर में घुसकर मारा बल्कि दुनियाभर में उसे जलील भी किया। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर और तीन दिन तक पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसी स्थिति के बाद लागू सीजफायर को लेकर देश की सोच क्या है? कितने लोग पाकिस्तान के खिलाफ मोदी सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट हैं और कितने लोगों को इसे स्थगित करना पसंद नहीं आया, इन्हीं सवालों को लेकर सी वोटर ने सर्वे के नतीजे पेश किए हैं। पढ़ें पूरी खबर…