राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर बोलना बंद करे आप : भाजपा
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर बोलने से रोकने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आप नेता राजनीति करने के बजाय दिल्ली के मुद्दों पर ध्यान दें।...

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर बोलना बंद करना चाहिए। पहलगांव की घटना के बाद पूरा भारत एकजुट है। ऐसे में आप नेता रोज प्रेस वक्तव्य जारी कर राष्ट्रीय सुरक्षा के गंभीर मुद्दे पर राजनीति करने का प्रयास कर रहे हैं। सचदेवा ने कहा कि आप नेताओं को समझना चाहिए कि दिल्ली हरियाणा के साथ पूरे देश ने आम आदमी पार्टी को नकार दिया है। राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे राजनीतिक चर्चा का विषय नहीं होते। आप नेताओं को टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ खड़े होने की आदत है।
बेहतर होगा की आप नेता राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों की जगह दिल्ली के मुद्दों पर बोलना शुरू करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।