Hindi Newsएनसीआर न्यूज़man kills his girlfriend in delhi swaroop nagar

दिल्ली में कत्ल की गई फातिमा की सुरजीत से थी दोस्ती, कमरे में आती थी अक्सर

दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में एक शख्स ने महिला मित्र की गला घोटकर हत्या कर दी। आरोपी अपने बड़े भाई को वारदात की जानकारी देकर मौके से फरार हो गया।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 Feb 2025 07:32 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में कत्ल की गई फातिमा की सुरजीत से थी दोस्ती, कमरे में आती थी अक्सर

दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में एक शख्स ने महिला मित्र की गला घोटकर हत्या कर दी। आरोपी अपने बड़े भाई को वारदात की जानकारी देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने रविवार को हत्या की धारा में केस दर्ज कर लिया है। मृतका की पहचान 25 वर्षीय फातिमा के तौर पर हुई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रामकिशन अपनी पत्नी, बच्चों, भाई सुरजीत और अजीत के साथ किराए के मकान में रहता है। तीनों भाई आसपास की फैक्ट्रियों में काम करते हैं। शनिवार दोपहर को आरोपी सुरजीत ने अपने बड़े भाई रामकिशन को फोन कर बताया था कि उसने फातिमा की कमरे में हत्या कर दी है। आरोपी ने भाई को परिवार के साथ भागने की सलाह दी थी।

दोनों के बीच हुई बातचीत रामकिशन के मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई थी। रामकिशन ने मकान मालकिन ओमवती को वारदात की जानकारी दी और कमरे की जांच करने को कहा। ओमवती जब कमरे पर पहुंची तो युवती बिस्तर पर अचेत पड़ी थी। उसने तुरंत अपने पति और पुलिस को घटना की सूचना दी। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर अमित कुमार की टीम आरोपी सुरजीत की तलाश कर रही है।

वारदात के बाद आरोपी ने भाई को कॉल कर जानकारी दी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि फातिमा अपने पति और दो बच्चों के साथ भलस्वा डेरी इलाके में रहती थी। सुरजीत के साथ उसकी फैक्टरी में मुलाकात हुई थी। वह अक्सर सुरजीत के कमरे पर आती थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोटकर हत्या करने की बात सामने आई है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी के बड़े भाई रामकिशन का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर अमित कुमार की टीम आरोपी सुरजीत की तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फातिमा के पति को रात में बिल्कुल दिखाई नहीं देता। फातिमा पर ही घर संभालने की जिम्मेदारी थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें