Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Harnandipuram township will be built in 8 villages in Ghaziabad every property will have unique ID

गाजियाबाद के 8 गांव में बनेगी हरनंदीपुरम टाउनशिप, हर प्रॉपर्टी की होगी यूनिक आईडी

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन के पास नई टाउनशिप हरनंदीपुरम को हाईटेक बनाया जाएगा। यहां प्रत्येक संपत्ति की यूनिक आईडी होगी, जिसमें आवंटी से लेकर अन्य जरूरी जानकारी मिल सकेगी।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, गाजियाबादTue, 3 Sep 2024 03:38 PM
share Share
Follow Us on
गाजियाबाद के 8 गांव में बनेगी हरनंदीपुरम टाउनशिप,  हर प्रॉपर्टी की होगी यूनिक आईडी

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन के पास नई टाउनशिप हरनंदीपुरम को हाईटेक बनाया जाएगा। यहां प्रत्येक संपत्ति की यूनिक आईडी होगी, जिसमें आवंटी से लेकर अन्य जरूरी जानकारी मिल सकेगी। वहीं, टाउनशिप को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए हरियाली पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जाम न लगे, इसके लिए चौड़ी सड़कें बनेंगी।

जीडीए बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद अब प्राधिकरण राजनगर एक्सटेंशन के पास 541 हेक्टेयर में हरनंदीपुरम नाम की टाउनशिप विकसित करने में जुटा है। इसके लिए चिह्नित क्षेत्र का रैपिड सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे सेटेलाइट और ड्रोन के जरिये हो रहा है। साथ ही, मौके पर टाउनशिप की आउटर बाउंड्री को चिह्नित कर जमीन का निरीक्षण होगा। इसमें देखा जाएगा कि आउटर बाउंड्री के अंदर आने वाली किसी खसरा या गाटा संख्या पर कोई विवाद तो नहीं है।

ये भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा के LG चौक को नोएडा से जोड़ने वाले रास्ते का ‘रोड़ा’ ऐसे होगा दूर

जीडीए के अधिकारी बताते हैं कि योजना को परवान चढ़ाने के लिए जल्द कंसलटेंट की नियुक्ति की जाएगी। यहां मौजूद सभी संपत्तियों को एक यूनिक आईडी मिलेगी। हर आवंटी को लॉगइन आईडी मिलेगी, जिसमें संपत्ति से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी। अधिकारी बताते हैं कि इसमें टैक्स, बिल, बकाया समेत अन्य संबंधित जानकारी शामिल होंगी। इसके लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार होगा, जिसका एक ऐप होगा। ऐप में यूनिक आईडी डालते ही संपत्ति की जानकारी मिल सकेगी।

बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा होगी राजनगर एक्सटेंशन की 45 मीटर आउटर रिंग रोड और पाइपलाइन मार्ग के बीच टाउनशिप बसाई जाएगी। साथ ही, आरआरटीएस दुहाई स्टेशन से केवल तीन किलोमीटर की दूरी होगी। आंतरिक सड़कें भी चौड़ी होंगी, जो मुख्य सड़कों से जुड़ी होंगी।

आठ गांव में बनेगी टाउनशिप

अधिकारी बताते हैं कि टाउनशिप को 541.65 हेक्टेयर भूमि पर बसाया जाएगा। इसमें नगला फिरोजपुर की 247.84, शमशेर की 123.97, चंपत नगर की 39.25, शाहपुर निज मोरटा की 54.20 हेक्टेयर, भोवापुर की 53.26 हेक्टेयर, भनैड़ा खुर्द की 11.83 हेक्टेयर, मथुरापुर की 8.72 हेक्टेयर, मोरटा की 2.58 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की गई है।

जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा, ''नया गाजियाबाद हरनंदीपुरम को हाईटेक बनाया जाएगा। यह सभी संपत्तियों की यूनिक आईडी मिलेगी। ताकि लोगों को आधुनिक सुविधाएं मिल सके। इस टाउनशिप को लेकर प्राधिकरण की टीम सर्वे कर रही है।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें