Hindi Newsएनसीआर न्यूज़greater noida lg chowk to noida sector-145 road obstacle will be removed what is authority plan

ग्रेटर नोएडा के LG चौक को नोएडा से जोड़ने वाले रास्ते का ‘रोड़ा’ ऐसे होगा दूर, प्राधिकरण का क्या प्लान

ग्रेटर नोएडा परी चौक पर ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए एलजी चौक से सीधे नोएडा सेक्टर-145 तक सड़क का निर्माण किया जाना है। 8 लेन की यह सड़क सेक्टर-145 और 147 के बीच ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर जुड़ेगी।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाTue, 3 Sep 2024 06:12 AM
share Share
Follow Us on
ग्रेटर नोएडा के LG चौक को नोएडा से जोड़ने वाले रास्ते का ‘रोड़ा’ ऐसे होगा दूर, प्राधिकरण का क्या प्लान

ग्रेटर नोएडा में एलजी चौक (गोलचक्कर) से नोएडा सेक्टर-145 और 147 के बीच की अधूरी सड़क की बाधा जल्द दूर हो जाएगी। इसके लिए एलजी और शारदा चौक के बीच विवादित जमीन में से 19.8 हेक्टेयर का अनिवार्य अधिग्रहण किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर जिला प्रशासन को भेज दिया है। बाकी हिस्से में सड़क का निर्माण पहले ही हो चुका है।

परी चौक पर ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए शहर के एलजी चौक (गोलचक्कर) से सीधे नोएडा सेक्टर-145 तक सड़क का निर्माण किया जाना है। आठ लेन की यह सड़क सेक्टर-145 और 147 के बीच ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर जुड़ेगी। इस राह में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सबसे बड़ी रुकावट एलजी और शारदा चौक के बीच पैदा हो रही है। टी-सीरीज से विवाद के चलते एक तरफ की सड़क वर्षों से अधूरी पड़ी है।

प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने बताया कि टी-सीरीज के कब्जे वाली जमीन में से 19.8 हेक्टयर जमीन का अनिवार्य अधिग्रहण किया जाएगा। इस पर सहमति बन चुकी है। इसका प्रस्ताव तैयार कर प्रशासन को भेज दिया गया है। अनिवार्य अधिग्रहण होने पर आम सहमति नहीं लेनी पड़ेगी।

एक हिस्सा 20 वर्षों से अधूरा : एलजी चौक से नॉलेज पार्क को जाने वाली सड़क का एक तरफ का हिस्सा पिछले 20 वर्षों से अधूरा है। यह जमीन टी-सीरीज की है। इसका मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। यह सड़क एक किलोमीटर लंबी है। एक तरफ की सड़क अवरुद्ध होने से एक ही लेन पर आवागमन हो रहा है। ऐसे में हादसा होने का खतरा बना रहता है। इस रूट पर वाहनों का काफी दबाव रहता है।

परी चौक पर दबाव घटेगा

इस परियोजना के पूरा होने पर परी चौक पर ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा। यही नहीं, इंडिया एक्सपो मार्ट ओर नॉलेज पार्क के शिक्षण संस्थानों में भी पहुंचना आसान हो जाएगा। हिंडन पर निर्माणाधीन पुल दोनों शहरों को जोड़ने का काम करेगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने कहा, ''एलजी और शारदा चौक के बीच एक तरफ की अधूरी सड़क का निर्माण पूरा करने के लिए समाधान निकाल लिया गया है। उम्मीद है कि दो से तीन महीने में काम शुरू करा दिया जाएगा। सीधी सड़क बनने से राहत मिलेगी।'' 

अगला लेखऐप पर पढ़ें