NHAI Cracks Down on Societies Discharging Sewage into Gurugram-Sohna Elevated Drain नाले में सीवर का पानी छोड़ने पर नोटिस , Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsNHAI Cracks Down on Societies Discharging Sewage into Gurugram-Sohna Elevated Drain

नाले में सीवर का पानी छोड़ने पर नोटिस

सोहना। एनएचएआई ने गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड मार्ग के बरसाती नाले में सीवर का पानी छोड़ने वाली सोसाइटियों पर शिकंजा कसने लगा है। एलिवेटेड मार्ग की देखरे

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 17 May 2025 01:28 AM
share Share
Follow Us on
नाले में सीवर का पानी छोड़ने पर नोटिस

सोहना। एनएचएआई ने गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड मार्ग के बरसाती नाले में सीवर का पानी छोड़ने वाली सोसाइटियों पर शिकंजा कसने लगा है। एलिवेटेड मार्ग की देखरेख करने वाली गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड एजेंसी ने सीवर का पानी नाले में डालने वाली सोसाइटी की पहचान करते हुए नोटिस दिया है। गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड मार्ग का बना बरसाती नाले में धुनेला से सोहना के बीच बनी सोसाइटियों ने अपना सीवर का पानी चोरी-छिपे डालना शुरू कर दिया है। जिससे एलिवेटेड मार्ग के बरसाती नाले का पानी सर्विस रोड पर जमा होने से वाहना चालकों से लेकर पैदल चलने वालो को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सीवरेज का गंदा पानी सर्विस रोड पर जमा होने से आसपास का वातावरण दूषित होने से लोगों को इसके पास से निकलना तक मुश्किल हो जाता है। एनएचएआई के अधीन एलिवेटेड मार्ग की देखरेख करने वाली एजेंसी ने अब बरसाती नाले में सीवर का पानी डालने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। चोरी-छुपके डाला जाता है पानी: जानकारी के अनुसार सोसाइटियों में बने वर्षा जल संरक्षण सिस्टम फेल होने लगे है। सोसाइटी में गंदे पानी को बाहर निकलने के लिए एलिवेटेड राष्ट्रीय राजमार्ग के बरसाती नाले में रात के अंधेरे में टैंकरो से भरकर छोड़ा जा रहा है। जिसके लिए टैंकर मालिक सीवरेज पानी सोसाइटी से बाहर निकालने में मोटी कमाई कर रहे है। इसलिए एनएचएआई ने अब रात के अंधेरे में चोरी छुपके सीवर का पानी नाले में डालने वालों पर पैनी नजर रखे शुरू कर दिए है। एजेंसी के प्रबंधक मोहम्मद बिलाल ने बताया कि एक टीम को विशेष रूप से तैयार किया है। एलडीको सोसाइटी द्वारा बरसाती नाले में सीवर का पाइप डालने की तैयारी की जा रही थी। जिससे तुरन्त मौके पर पहुंच रोका गया था। दो सोसाइटी को नोटिस एनएचएआई के आदेश पर गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड एजेंसी ने सीवर का पानी बरसाती नाले में डालने वाली दो सोसाइटियों को नोटिस दिया है। इसमें एलडीको, ग्लोबल हाइट्स ने नोटिस ले लिए थे। आशियाना अनमोल और ग्लोबल नेचर प्लस ने नोटिस लेने से इंकार करने पर उनके कार्यालय के बाहर चस्पा दिए गए है। वैभव शर्मा-प्रबंधक गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड मार्ग एजेंसी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।