रेवाड़ी की दीपिका यादव प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नियुक्त
हरियाणा महिला कांग्रेस कमेटी ने दीपिका यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। दीपिका ने 2024 विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की ओर से दावेदारी जताई थी। वहीं, राहुल ने कर्नाटक में हुई सीनियर नेशनल...
रेवाड़ी,संवाददाता। हरियाणा महिला कांग्रेस कमेटी ने रेवाड़ी की दीपिका यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। गांव टींट के प्रो. गजराज सिंह की पुत्रवधू दीपिका ने 11 वर्ष पूर्व नौकरी छोडक़र समाजसेवा व राजनीति में प्रवेश किया था। उन्होंने 2024 के विधानसभा चुनावों में अटेली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी की दावेदारी जताई थी। लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला था। अतिशिक्षित दीपिका यादव ने प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगी। राहुल बने 2025 के ओवरआल सीनियर नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियन
रेवाड़ी,संवाददाता।कर्नाटक के बेल्गाम शहर में 16 जनवरी को 16वीं सीनियर नेशनल मैन्स एंड वुमैन्स बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का समापन हुआ। जिसमें देश भर से लगभग 400 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 80 कि.ग्रा. वजन वर्ग के विजेता रेवाड़ी के राहुल ने ओवरऑल प्रतियोगिता जीती। जिसमें उन्हें 3 लाख रुपये का विशेष पुरस्कार मिला।
इससे पूर्व इंडियन बाडी बिल्डर्स संघ मुम्बई की कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें रेवाड़ी के एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोटर्स फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी को भारतीय बॉडी बिल्डर्स संघ का चीफ पैटर्न चुना गया। उन्हें मंच पर विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया।
विधायक ने नई अनाज मंडी में चलाया विशेष सफाई अभियान
रेवाड़ी,संवाददाता। इंदौर की तर्ज पर रेवाड़ी शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की मुहीम में जुटे विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में चलाए जा रहे मेगा सफाई अभियान की कड़ी में शनिवार को स्थानीय नई अनाज मंड़ी में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान सफाई योद्धाओं का फूलमालाओं तथा जूते भेंट कर सम्मान किया गया।
रेवाड़ी को स्वच्छ व सुंदर बनाने की मुहीम में जुटे विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में प्रत्येक शनिवार को चलाए जाने वाले मेगा सफाई अभियान की कड़ी में आज शहर की नई अनाज मंडी में सफाई अभियान चलाया गया। विधायक ने सर्वप्रथम हाथों में झाडू उठाकर अनेक स्थानों पर स्वयं सफाई की तथा आसपास के लोगों को सफाई के प्रति जागरुक भी किया।
आई लव रेवाड़ी की थीम पर हाथों में झाडू उठाकर सफाई अभियान का आगाज करने के उपरांत विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि स्वच्छता में ही लक्ष्मी का निवास होता है। अनाज मंडी एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र हैं। यहां की नियमित सफाई आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नई अनाज मंडी का व्यापारी वर्ग सफाई पसंद है। उसके बावजूद भी कुछ कमियां हैं, जिनमे सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में उन्होंने एक बेड़ा उठाया है। जिसके तहत वह प्रत्येक शनिवार किसी न किसी स्थान पर विशेष सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य आमजन को सफाई के लिए जागरुक करना है। जब तक लोग स्वयं जागरुक नहीं होंगे, हम वह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएंगे, जो सपना आई लव रेवाड़ी को लेकर संजोकर रखा है। इसलिए इस अभियान की सार्थकता को साबित करने क लिए प्रत्येक आमजन सफाई के प्रति अवश्य जागरुक बने। भाजपा रेवाड़ी मंडल दीपक मंगला तथा नगर पार्षद राजेंद्र सिंहल की अगुवाई में काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों ने अनाज मंडी में झाडू लगाकर स्वच्छता रूपी इस महायज्ञ में अपनी आहुति दी। कार्यक्रम के दौरान मौजूद सफाई योद्धाओं का जहां फूलमालाओं से स्वागत किया गया, वहीं जूते भी वितरित किए गए। इस मौके पर काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
47 पैसा प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज बढ़ाने की निंदा की
रेवाड़ी,संवाददाता। एसयूसीआई कम्युनिस्ट के राज्य सचिव कॉमरेड राजेंद्र सिंह ने हरियाणा सरकार द्वारा 47 पैसा प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज बढ़ाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे बिजली उपभोक्ता विरोधी कदम बताया है। कॉमरेड सिंह ने कहा कि प्रदेश में बिजली के रेट पहले ही बहुत ज्यादा है। सरकार की कथनी और करनी में दिन-रात का फर्क है। एसयूसीआई कम्युनिस्ट इस वृद्धि को तुरंत वापिस लिए जाने की मांग करती है। प्रदेश के उपभोक्ताओं से अपील है कि इस वृद्धि के खिलाफ आवाज बुलंद करे। कम्युनिस्ट की मांग है कि हरियाणा के किसानों को फ्री बिजली दी जाए और आम उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाए।
पीएम श्री स्कूल में बिजली जाने पर भी बाधित नहीं होगी छात्राओं की पढ़ाई
रेवाड़ी,संवाददाता। शहर के पीएम श्री गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सेकंडरी स्कूल में अब बिजली जाने पर भी छात्राओं की पढ़ाई बाधित नहीं होगी। यहां की छात्राएं अब हर समय रोशनी में न केवल डिजिटल बोर्ड पर पढ़ाई कर सकेंगी बल्कि कंप्यूटर लैब में किसी भी समय कंप्यूटर चला सकेंगी। यह बावल में चल रही कंपनी ग्रीनहेक के प्रयासों से संभव हुआ है।
कंपनी की सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत सीसीएसई व प्रयोग फाउंडेशन पंचकूला ने स्कूल में न केवल पांच किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाया है बल्कि छात्राओं को साफ व शुद्ध पानी की सुविधा के लिए यहां एक वाटर कूलर तथा वाटर प्यूरीफायर लगवाया है। यह सुविधा छात्राओं को समर्पित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रीनहेक वरिष्ठ अधिकारी मिथलेश कुमार व सुनील अरोड़ा ने ग्रीनहेक की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल के अलावा राजीव नगर रेवाड़ी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाने से यह पूरा यूपीएचसी अब सोलर में कन्वर्ट हो गया है। इसके अलावा राजीव नगर में मरीजों व कर्मचारियों की सुविधा के लिए शुद्ध हवा की व्यवस्था के लिए एयर डक्ट सिस्टम भी लगाया गया है।
सीसीएसई की प्रतिनिधि अकृति कपूर ने छात्राओं को बिजली सुविधा मिलने पर कंप्यूटर के माध्यम से आधुनिक शिक्षा हासिल करने का प्रण दिलाया। इस अवसर पर विशेष रूप से पधारी किशोर न्याय बोर्ड महेंद्रगढ़ जिला की सदस्या उपासना गुप्ता ने छात्राओं को नैतिक शिक्षा, मानवीय मूल्यों व स्वच्छता पर विशेष व्याख्यान दिया। इस अवसर पर प्रयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सूर्य घर अथवा मुफ्त बिजली योजना को आगे बढ़ाने की दिशा में संस्था का यह एक सार्थक प्रयास है। स्कूल प्रिंसिपल धर्मबीर यादव ने कहा कि छात्राओं को मिली इस सुविधा से स्कूल का हजारों रुपये के बिजली बिल की बचत हुई है। कार्यक्रम के दौरान प्रयोग फाउंडेशन के उपाध्यक्ष संजय कुमार मेहरा, रेवाड़ी जिला संयोजक जेम्स शुक्ला, महेंद्रगढ़ जिला संयोजक हिमांशु शर्मा ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। यूपीएचसी राजीव नगर के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दीपक ने पूरी इमारत को सोलर में कन्वर्ट करने पर आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।