Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Greater Noida girlfriend murder conspiracy husband and wife arrested to crush woman by car for demand share in property

ग्रेटर नोएडा में संपत्ति में हिस्सा मांग रही प्रेमिका पर चढ़ा दी कार, मर्डर की साजिश में पति-पत्नी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में 15 दिन पहले एक गाड़ी की टक्कर से हुई युवती की मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस का दावा है कि युवती की उसके प्रेमी और उसकी पत्नी ने गाड़ी से कुचलकर हत्या की थी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 06:43 AM
share Share
Follow Us on
ग्रेटर नोएडा में संपत्ति में हिस्सा मांग रही प्रेमिका पर चढ़ा दी कार, मर्डर की साजिश में पति-पत्नी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में 15 दिन पहले एक गाड़ी की टक्कर से हुई युवती की मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस का दावा है कि युवती की उसके प्रेमी और उसकी पत्नी ने गाड़ी से कुचलकर हत्या की थी। दंपती ने योजना बनाकर प्रेमिका को फोन कर बुलाया और वारदात को हादसे का रूप देने के लिए गाड़ी से कुचल दिया। पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल हुई गाड़ी भी बरामद कर ली है।

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में अंसल प्लाजा के समीप सर्विस रोड पर 16 जनवरी को एक गाड़ी की टक्कर से एक युवती की मौत हो गई थी। मृतका की पहचान 26 वर्षीय काजल चौहान निवासी सादतपुर सेक्टर-22 नोएडा के रूप में हुई। हादसे के दो दिन बाद 18 जनवरी को मृतका काजल चौहान की मां अंजलि चौहान ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ नॉलेज पार्क थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने युवती को टक्कर मारने वाली गाड़ी की तलाश शुरू की।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से गाड़ी का नंबर ट्रेस किया गया और पुलिस गाड़ी मालिक शिव पांडे तक पहुंची। पुलिस की छानबीन में पता चला कि घटना के बाद से मृतका का मोबाइल फोन भी गायब था। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली तो पता चला कि आरोपी के मोबाइल से मृतका को कॉल की गई थी। पुलिस ने संदेह होने पर शिव पांडे से पूछताछ की तो उसने काजल की हत्या करने की बात कबूल कर ली।

कंपनी में काम के दौरान हुई थी दोस्ती

डीसीपी के मुताबिक, मूल रूप से सुल्तानपुर के रहने वाले शिव पांडे की मुलाकात करीब एक साल पहले नोएडा की एक कंपनी में काम करने वाली मृतका काजल से हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों एक दूसरे के करीब आ गए। शिव पांडे पिछले करीब छह महीने से अपनी प्रेमिका काजल को लेकर शाहबेरी स्थित किराये के फ्लैट में रह रहा था। यह दोनों यहां पति-पत्नी के रूप में रहते थे। मृतका काजल को नहीं पता था कि शिव पांडे शादीशुदा है, लेकिन कुछ दिनों पहले काजल को यह बात पता चल गई तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया। काजल शिव पांडे पर शादी का दबाव बनाने लगी। शिव पांडे ने शादी से मना किया तो मृतका ने प्रॉपर्टी में आधा हिस्सा मांगना शुरू कर दिया। वह चाहती थी कि आरोपी प्रेमी अपनी प्रॉपर्टी और गाड़ी बेचकर आधी रकम उसे दे दे। यह बात शिव पांडे की पत्नी प्रतिमा तक पहुंच गई।

पत्नी भी साजिश में शामिल

पुलिस की पूछताछ के दौरान पता चला की शिव पांडे ने अपनी पत्नी प्रतिमा के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। दंपती ने मिलकर काजल की हत्या की साजिश रची थी। योजना के मुताबिक, आरोपी शिव पांडे ने 16 जनवरी को प्रेमिका काजल को फोन कर मिलने के लिए अंसल प्लाजा मॉल बुलाया था। मृतका काजल अपने प्रेमी शिव पांडे के इंतजार में अंसल मॉल के पास सर्विस रोड पर खड़ी थी। इसी बीच आरोपी अपनी गाड़ी लेकर आया और तेज रफ्तार में सड़क किनारे खड़ी काजल को कुचलकर वहां से भाग गया। हादसे का रूप देने के लिए गाड़ी से कुचलकर काजल की हत्या की गई थी, लेकिन पुलिस ने हादसे की गहनता से जांच की और घटना का खुलासा कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें