छह घंटे की बिजली कटौती के विरोध में मोदीनगर-हापुड़ मार्ग जाम किया
मोदीनगर में शुक्रवार रात को दस गांवों की बिजली आपूर्ति छह घंटे तक बाधित रही। इससे नाराज खंजरपुर और गदाना के ग्रामीणों ने सब स्टेशन पर हंगामा किया और मोदीनगर-हापुड़ मार्ग पर जाम लगा दिया। बिजली आपूर्ति...

मोदीनगर। फॉल्ट के चलते शुक्रवार रात को दस गांवों की बिजली आपूर्ति छह घंटे तक बाधित रही। इससे नाराज गांव खंजरपुर और गदानों के ग्रामीणों ने बिजली सब स्टेशन पर हंगामा किया और फिर मोदीनगर-हापुड़ मार्ग पर जाम लगा दिया। करीब तीस मिनट तक लोगों ने मार्ग जाम लगाया। बिजली आपूर्ति सुचारु होने पर ही ग्रामीण शांत हुए। स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव गदाना स्थित उपकेंद्र से गांव गदाना, खंजरपुर, गढ़ी, तिबड़ा, जहांगीरपुरपट्टी, मछरी के अलावा शास्त्रीनगर, भूपेंद्रपुरी और इंद्रापुरी कॉलोनी सहित अन्य स्थानों पर बिजली आपूर्ति की जाती है। दावा है कि प्रत्येक दिन सुबह नौ से अपराह्न तीन बजे तक और शाम में छह से लगातार बिजली आपूर्ति की जाती है, लेकिन शुक्रवार को शाम छह बजे बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं हुई तो ग्रामीणों ने सब स्टेशन पर इसकी जानकारी ली तो बताया कि गया लोकल फॉल्ट हो गया।
जल्द बिजली आपूर्ति चालू कर दी। ग्रामीणों के अनुसार, रात 11 बजे तक भी आपूर्ति सुचारु नहीं की गई। इस ग्रामीण पहले गांव गदाना स्थित बिजली उपकेंद्र पर पहुंचे, लेकिन वहां पर कोई अधिकारी या कर्मचारी नहीं मिला। ग्रामीण जेई और अन्य अधिकारियों को फोन मिलाते रहे। जेई का फोन स्विच ऑफ आने लगा। इसी बीच गांव खंजरपुर सहित अन्य गांवों के ग्रामीण भी बिजली टेशन पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने हंगामा किया बिजली सब स्टेशन पर समक्ष अधिकारी के न होने और बिजली कटौती के बारे में सही जानकारी नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे मोदीनगर-हापुड़ मार्ग पर सब स्टेशन के सामने जाम लगा दिया। ग्रामीण सड़क पर बैठ गए और किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया। इसकी वजह से कुछ ही देर में वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम लगाने की सूचना पर मोदीपोन चौकी प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से जाम खोलने को कहा, लेकिन ग्रामीण अधिशासी अधिशासी अभियांता को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। गांव खंजरपुर और गदाना के ग्रामीणों ने तीस मिनट तक मोदीनगर- हापुड़ मार्ग पर जाम लगाए रखा। रात करीब बारह बजे बिजली आपूर्ति चालू होने के बाद ही ग्रामीण सड़क से हटे। ट्रिपिंग की समस्या बढ़ी ग्रामीणों ने बताया कि गदाना बिजली सब स्टेशन पर इन गांवों के अलावा अन्य कॉलोनियों को बिजली आपूर्ति की जाती है। इसकी वजह से उपकेंद्र पर लोड बढ़ गया है। इस कारण क्षेत्र में ट्रिपिंग की समस्या होने लगी है। लोगों का कहना है कि हर दस मिनट में ट्रिपिंग होती है। इससे बिजली उपकरण फुंकने का डर रहता है। गांव ईशाकनगर स्थित बिजली सब स्टेशन में बॉक्स में तकनीकी खराबी आ गई। फॉल्ट को ठीक करने में डेढ घंटे का समय लगा। समस्या ठीक होने के बाद ही बिजली आपूर्ति सुचारु की गई। - महेश उपाध्याय अधिशासी अभियंता ऊर्जा विभाग मोदीनगर बिजली कटौती को लेकर शुक्रवार को लोगों ने मोदीनगर-हापुड़ मार्ग पर जाम लगा दिया था। सूचना मिलते ही पुलिस को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। - ज्ञानप्रकाश राय एसीपी मोदीनगर ि
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।