गोल्डन हाकस ने मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन को हराया
गाजियाबाद में खेले जा रहे संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में गोल्डन हाकस ने मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन को 113 रन से हराया। अंकित कुमार ने 106 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने। गोल्डन हाकस ने 287 रन बनाए,...

गाजियाबाद, संवाददाता। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को मैच में गोल्डन हाकस ने मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन को 113 रन से मात दी। मैच में 106 रन बनाने वाले अंकित कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टॉस जीतकर गोल्डन हाकस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 287 रन बनाए। अंकित कुमार ने शानदार शतक जड़ते हुए 106 रन की पारी खेली। धनंजय सिंह ने 48 रन, कुणाल ने 42 और कप्तान मोनू शुक्ला ने 32 रन बनाए। विरोधी टीम की तरफ से गेंदबाज अजय चौधरी ने चार विकेट और प्रशांत चौधरी को दो विकेट मिला।
लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन की टीम 29.3 ओवर में 174 रन ही बना सकी। सत्यम ने सबसे ज्यादा 72 रन, प्रियम गर्ग ने 40 रन और इशू ने 14 रन बनाए। ऋषभ शर्मा को तीन विकेट और जसकरण सिंह एवं धनंजय सिंह को दो विकेट हासिल हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।