अर्श के हरफनमौला प्रदर्शन से बैलर क्रिकेट एकेडमी जीती
गाजियाबाद में गंगाराम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बैलर अंडर-15 क्रिकेट एकेडमी ने एमएसटी क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से हराया। एमएसटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रन बनाए। बैलर ने 122 रन बनाकर मैच...

गाजियाबाद। पीसी क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित गंगाराम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को बैलर अंडर-15 क्रिकेट एकेडमी ने एमएसटी क्रिकेट एकेडमी पर आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की। गेंद पर बल्ले से हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले अर्श को मैन ऑफ द मैच चुना गया। राजनगर एक्सटेंशन स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर सोमवार को एमएसटी क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। मगर टीम का यह निर्णय गलत साबित हुआ और पूरी टीम 32 ओवर में 118 रन ही बना सकी। भूवी ने सबसे ज्यादा नाबाद 48 रन और माणिक ने 23 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करने वाली टीम की तरफ से नैतिक त्यागी और अंश वर्मा को दो दो विकेट मिले।दो विकेट अर्श श्रीवास्तव को मिला। इसके जवाब में बैलर क्रिकेट एकेडमी ने 19.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाकर मैच जीत लिया।इनकी तरफ से श्रेष्ठ त्यागी ने 41 रन, अर्श श्रीवास्तव ने 38 रन और अंबर ने 25 रन बनाए। मुकाबले में दो विकेट लेने के साथ 38 रन की अहम पारी खेलने के लिए अर्श श्रीवास्तव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।