डिलीवरी कर्मचारियों को थार से कुचलने का प्रयास
बल्लभगढ़ में एक थार चालक ने होम डिलीवरी कर्मचारियों को कुचलने का प्रयास किया। पुलिस ने थार को इंपाउंड कर लिया है और आरोपी फरार है। घटना के समय किसी को चोट नहीं आई। थार की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हुई...

बल्लभगढ़, संवाददाता। सेक्टर-8 थाना क्षेत्र में रविवार रात एक थार चालक ने होम डिलीवरी कर्मचारियों को कुचलने का प्रयास किया। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने थार को अपनी कब्जे में लेकर उसे इंपाउंड कर लिया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी फरार हो गया है। इस घटना में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। घटना उस समय हुई जब थार चालक और डिलीवरी कर्मचारियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसका बदला लेने के लिए चालक ने तेज गति से थार चलाकर कर्मचारियों को कुचलने का प्रयास किया। गनीमत यह रही कि कोई भी व्यक्ति या वाहन चालक थार की चपेट में नहीं आया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटैज से थार की पहचान कर ली। सेक्टर-8 थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि थार की पहचान कर ली गई हैं। उसका नंबर एचआर-51-सीएल -6100 है। कार को इंपाउंड कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि थार को बच्चा चला रहा था, इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।