Mahi Siviach Shines in U-22 Boxing Championship Reaches Finals in Colombo बॉक्सर माही सिवाच एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप मुकाबले के फाइनल में पहुंची, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsMahi Siviach Shines in U-22 Boxing Championship Reaches Finals in Colombo

बॉक्सर माही सिवाच एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप मुकाबले के फाइनल में पहुंची

फरीदाबाद की माही सिवाच ने श्रीलंका के कोलंबो में चल रहे अंडर-22 बॉक्सिंग मुकाबले में सेमीफाइनल में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने नेथमी कंकनमगे को हराया। माही पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय पदक...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 18 May 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
बॉक्सर माही सिवाच एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप मुकाबले के फाइनल में पहुंची

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर 12 राज्य खेल परिसर में संचालित द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की बॉक्सर माही सिवाच ने श्रीलंका के कोलंबो में चल रहे अंडर-22 मुकाबले में 46 से 48 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई गई। उन्होंने सेमीफाइनल राउंड में श्रीलंका की नेथमी कंकनमगे को दूसरे ही राउंड में हरा कर देश का नाम रोशन किया। फाइनल मुकाबला 23 मई को कजाकिस्तान की अकबोटा बोलत से होगा। डबुआ कॉलोनी निवासी माही सिवाच के पिता देवेंद्र सिवाच और माता मुनेश कुमारी ने बताया कि इससे पहले माही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी है। उन्होंने 2024 के बुडवा (मोंटेनेग्रो) मे आयोजित यूथ वर्ल्ड गेम्स में कांस्य पदक व 2022 जॉर्डन में आयोजित एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल कर देश का गौरव बढ़ाया था।

इसी के साथ यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 में स्वर्ण पदक, जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक, कर्नाटक में आयोजित सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीत चुकी है। अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर व माही के कोच डॉ. राजीव गोदारा ने बताया कि द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की स्थापना ओलंपियन व अर्जुन अवॉर्डी हरियाणा पुलिस में कार्यरत डीएसपी जय भगवान और उन्होंने वर्ष 2013 में की गई थी। इस क्लब ने हर्ष गिल, अनुपमा, हिम्मत सिंह, हर्ष गहलोत, हर्ष शर्मा, तनीषा लांबा, अमनदीप जैसे कई अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर निकाले हैं। इसी क्लब के बच्चे हरियाणा पुलिस रेलवे और आर्मी में सरकारी नौकरियों में कार्यरत हैं। इन्हीं अचीवमेंट्स को देखते हुए हरियाणा सरकार के द्वारा द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब को सरकारी खेल नर्सरी दी गई और इसी नर्सरी के कई बच्चे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फरीदाबाद जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। उन्होंने शानदार प्रदर्शन के लिए माही को बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।