delhi metro allowing users to book tickets through more than 10 popular apps दिल्ली मेट्रो ने डिजिटल कॉमर्स की दिशा में बनाया यह कीर्तिमान, अब इन ऐप्स से बुक कर सकते हैं टिकट, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi metro allowing users to book tickets through more than 10 popular apps

दिल्ली मेट्रो ने डिजिटल कॉमर्स की दिशा में बनाया यह कीर्तिमान, अब इन ऐप्स से बुक कर सकते हैं टिकट

दिल्ली मेट्रो ने डिजिटल कॉमर्स की दिशा में एक बड़ा कीर्तिमान बनाया है। दिल्ली मेट्रो डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क में शामिल होने वाली देश की पहली बड़ी शहरी परिवहन प्रणाली बन गई है।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, नई दिल्लीThu, 15 May 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली मेट्रो ने डिजिटल कॉमर्स की दिशा में बनाया यह कीर्तिमान, अब इन ऐप्स से बुक कर सकते हैं टिकट

दिल्ली मेट्रो डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क में शामिल होने वाली देश की पहली बड़ी शहरी परिवहन प्रणाली बन गई है। आलम यह है कि अब यात्री 10 से अधिक ऐप के जरिए दिल्ली मेट्रो का टिकट बुक कर सकते हैं। डीएमआरसी का कहना कि 65 लाख औसत दैनिक सवारियों के साथ यह इंटिग्रेशन पैसेंजर फ्रैंडली, इंटर ऑपरेबल डिजिटल मोबिलिटी नेटवर्क बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे अलग से ऐप डाउनलोड करने की जरूरत भी समाप्त हो जाएगी।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने आगे कहा कि अब यूजर ईज माई ट्रिप (EaseMyTrip), गूगल मैप्स, नम्मायात्री (NammaYatri), रैपिडो और रेडबस जैसे ऐप पर मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं। DMRC की मानें तो तकनीकी प्रदाता सीक्वेलस्ट्रिंग एआई (एसएआई) की ओर से सिंगल प्वाइंट कनेक्शन की मदद से यह इंट्रिग्रेशन यानी एकीकरण संभव हो पाया है।

अब यूजर्स यात्रा नियोजन ऐप, यात्रा पोर्टल और यहां तक ​​कि टेलीग्राम बॉट समेत विभिन्न प्लेटफार्मों से भी दिल्ली मेट्रो टिकटिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। नई तकनीक से एनसीआर शहरों के साथ ही स्थानीय दोनों तरह के यात्रियों को लाभ होगा। जयपुर से दिल्ली की यात्रा करने वाले यात्री अब रेडबस ऐप पर एक बार में बस और मेट्रो दोनों के टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं स्थानीय यात्री रैपिडो जैसे ऐप की मदद से मल्टी-मॉडल यात्रा की योजना बना सकते हैं।

ऐसे ऐप से यात्री मेट्रो स्टेशन तक बाइक की सवारी बुक कर सकता है। फिर मेट्रो की सवारी भी कर सकता है। अब दिल्ली मेट्रो के टिकट ईजमाईट्रिप, गूगल मैप्स, हाईवे डिलाइट, माइल्स एंड किलोमीटर्स (टेलीग्राम के माध्यम से), नम्मायात्री, वनटिकट, रैपिडो, रेडबस और यात्री रेलवे जैसे ऐप से बुक किए जा सकते हैं। DMRC के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने कहा कि ओएनडीसी के साथ यह साझेदारी मेट्रो यात्रा को सुगम और डिजिटल प्लेटफार्मों पर लाने की कोशिशों का हिस्सा है।