abbu ne ammi ko maara 5 year old witnesses crime told truth to mama अब्बू ने अम्मी को मारा... 5 साल के बेटे ने खोली पापा की पोल, पति ने बीमारी से मौत बता दफना दिया था शव, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsabbu ne ammi ko maara 5 year old witnesses crime told truth to mama

अब्बू ने अम्मी को मारा... 5 साल के बेटे ने खोली पापा की पोल, पति ने बीमारी से मौत बता दफना दिया था शव

गाजियाबाद में एक पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद सभी को पेट दर्द से मौत बताया और शव को दफना दिया। मगर उसे नहीं पता था कि उसके इस गुनाह का एक गवाह भी है। यह गवाह और कोई नहीं उसी का पांच साल बेटा था।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गाजियाबादFri, 23 Aug 2024 02:27 PM
share Share
Follow Us on
अब्बू ने अम्मी को मारा... 5 साल के बेटे ने खोली पापा की पोल, पति ने बीमारी से मौत बता दफना दिया था शव

गाजियाबाद के मसूरी थानाक्षेत्र में रहने वाले युवक ने अवैध संबंध के शक में दुपट्टे से गला घोंटकर पत्नी की हत्या की कर दी। आरोपी ने ससुरालियों को बीमारी से मौत होने की बात बताकर शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया, लेकिन बेटे ने पोल खोल दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हापुड़ के पिलखुआ में रहने वाली 27 वर्षीय रुकसार की शादी नौ साल पहले हापुड़ के शाहनवाज से हुई थी।

रुकसार के दो बच्चे हैं, जिनमें आठ वर्षीय बेटी और पांच वर्षीय बेटा है। शाहनवाज पत्नी और बेटे उजैत के साथ मसूरी थानाक्षेत्र में किराये के मकान में रहता है, जबकि बेटी मामा के पास रहती है। शाहनवाज खिचरा गांव स्थित जींस बनाने की फैक्टरी में काम करता है। 20 अगस्त को रुकसार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शाहनवाज ने ससुरालियों को बताया कि रुकसार के पेट में दर्द था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।

शुरू में गुमराह किया, बाद में कबूला जुर्म

एसीपी मसूरी नरेश कुमार का कहना है कि पूछताछ में शाहनवाज ने गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन सख्ती से पूछने पर उसने हत्या की बात कबूल ली। शाहनवाज ने बताया कि उसे पत्नी के चरित्र पर शक था। इसकी शिकायत सास से की थी। जांच में सामने आया कि रूकसार ने पूर्व में हापुड़ निवासी युवक पर छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था। शाहनवाज को उसी युवक से रुकसार के अवैध संबंध होने का शक था। पुलिस का कहना है कि शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

मासूम बोला- अब्बू ने अम्मी को मारा

पुलिस के मुताबिक, ससुराल पक्ष के लोगों को शाहनवाज की बातों और उसकी गतिविधियों पर शक हो गया था। उन्होंने उजैत से पूछा तो उसने शाहनवाज की पोल खोल दी। उसने बताया कि अब्बू ने अम्मी को गला घोंटकर मारा। इसके बाद मृतका के भाई ने मसूरी थाने पहुंच कर शाहनवाज के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी को हिरासत में ले लिया।