dhirendra krishna shastri bageshwar dham sarkar sanyasi baba know details - India Hindi News कौन हैं संन्यासी बाबा, जिनमें बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भी है आस्था, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़dhirendra krishna shastri bageshwar dham sarkar sanyasi baba know details - India Hindi News

कौन हैं संन्यासी बाबा, जिनमें बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भी है आस्था

Bageshwar Dham: हर कोई धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बारे में जानना चाहता है। इस बीच संन्यासी बाबा के बारे में भी लोग जानने को उत्सुक हैं, जिनका नाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अकसर लेते रहते हैं।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Jan 2023 03:47 PM
share Share
Follow Us on
कौन हैं संन्यासी बाबा, जिनमें बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भी है आस्था

मध्य प्रदेश का छतरपुर जिला आमतौर पर चर्चाओं से दूर ही रहा है, लेकिन कुछ सालों से बागेश्वर धाम के चलते दूर-दूर से यहां लोग आ रहे हैं। खासतौर पर बागेश्वर धाम सरकार कहलाने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। 30 साल से भी कम उम्र के धीरेंद्र कृष्ण के दर्शन तक के लिए दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों से लोगों की भीड़ लग रही है। खुद को कथावाचक कहने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम में ही एक दरबार भी लगाते हैं, जहां भीड़ में बैठे लोगों में से किसी को भी वह बुला लेते हैं। उनका दावा होता है कि वह अपनी दिव्य शक्ति के जरिए किसी भी व्यक्ति के बारे में पता लगा लेते हैं। हालांकि उनके दावों पर सवाल उठते रहे हैं और हाल ही में विवाद तेज भी हुए हैं।

यही वजह है कि हर कोई धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बारे में जानना चाहता है। इस बीच संन्यासी बाबा के बारे में भी लोग जानने को उत्सुक हैं, जिनका नाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अकसर लेते रहते हैं। बागेश्वर धाम से जुड़े लोगों के मुताबिक संन्यासी बाबा दरअसल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के परदादा थे। उन्होंने ही बागेश्वर धाम बालाजी का मंदिर बनवाया था। उनकी क्षेत्र में अच्छी मान्यता थी और लोग उनके पास समस्याओं के निदान पूछने को जुटते थे। फिर उनके परिवार में भी यह विरासत बनी रही। हालांकि कोई अन्य इतना चर्चित नहीं हो सका, जितनी शोहरत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मिली है। 

परदादा संन्यासी बाबा को धीरेंद्र शास्त्री अपना गुरू भी मानते रहे हैं। गौरतलब है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर एक वर्ग आरोप लगाता रहा है कि वह चमत्कार के नाम पर लोगों को अंधविश्वास की ओर धकेल रहे हैं। उनके किसी भी अनजान व्यक्ति के बारे में जानकारी बताने और पर्चा लिखकर देने के दावों पर भी सवाल उठते रहे हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के मसले पर भी अपनी बात रखते रहे हैं। यही नहीं बीते साल के आखिरी महीने में दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर केस को लेकर भी उन्होंने टिप्पणी की थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।