Delhi Weather Updates Three Vistara flights diverted to Jaipur Amritsar due to bad weather in Delhi - India Hindi News दिल्ली में बिगड़ा मौसम का हाल, विस्तारा की तीन उड़ानें जयपुर, अमृतसर डायवर्ट की गईं, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Delhi Weather Updates Three Vistara flights diverted to Jaipur Amritsar due to bad weather in Delhi - India Hindi News

दिल्ली में बिगड़ा मौसम का हाल, विस्तारा की तीन उड़ानें जयपुर, अमृतसर डायवर्ट की गईं

शुक्रवार को खराब मौसम के कारण दिल्ली आने वाली विस्तारा की तीन उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया। हैदराबाद से दिल्ली के लिए आ रही फ्लाइट संख्या UK890 को और बेंगलुरु से दिल्ली आ रही फ्लाइट UK820 को अमृतसर...

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 Feb 2022 10:39 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में बिगड़ा मौसम का हाल, विस्तारा की तीन उड़ानें जयपुर, अमृतसर डायवर्ट की गईं

शुक्रवार को खराब मौसम के कारण दिल्ली आने वाली विस्तारा की तीन उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया। हैदराबाद से दिल्ली के लिए आ रही फ्लाइट संख्या UK890 को और बेंगलुरु से दिल्ली आ रही फ्लाइट UK820 को अमृतसर के लिए डायवर्ट किया गया है। वे क्रमश: रात 9.10 बजे और रात 10 बजे अमृतसर पहुंचीं। 

इसके अलावा चेन्नई से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट UK834 को दिल्ली में खराब मौसम के कारण जयपुर डायवर्ट किया गया है और इसने रात 9:20 बजे जयपुर में लैंड किया। विस्तारा ने ट्वीट कर ये जानकारी दी।

राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में शुक्रवार शाम को बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही शहर में गरज और बिजली गिरने के साथ और बारिश की भविष्यवाणी की थी।

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में ओलावृष्टि की भी भविष्यवाणी की है। इसने कहा, "अगले 2 घंटों के दौरान उत्तर, उत्तर-पश्चिम, पश्चिम, नई और मध्य दिल्ली और एनसीआर, हरियाणा, यूपी, राजस्थान के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में 30-40 किमी / घंटा की गति के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश और तेज हवाएं चलेंगी और ओलावृष्टि होगी। अगले एक घंटे के दौरान होडल (हरियाणा) के आसपास के क्षेत्रों में वर्षा होने की संभावना है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।