दरोगा का हिस्ट्रीशीटर के साथ डांस का वीडियो वायरल
Bijnor News - हरेवली चौकी प्रभारी दरोगा विनोद कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह एक हिस्ट्रीशीटर के साथ डांस कर रहे हैं। इस मामले ने विभाग में हड़कंप मचा दिया है। एसपी ने जांच के आदेश दिए...

हरेवली चौकी प्रभारी दरोगा का हिस्ट्रीशीटर के साथ डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से विभाग में हड़कंप मच गया। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच सीओ अफजलगढ़ को सौंपकर तुरंत रिपोर्ट देने की निर्देश दिए है। शुक्रवार को थाना शेरकोट की हरेवली पुलिस चौकी प्रभारी दरोगा विनोद कुमार का गोकशी के आरोपी हिस्ट्रीशीटर के साथ डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें चौकी प्रभारी व हिस्ट्रीशीटर गानों पर मस्ती से डांस कर रहे है। चौकी प्रभारी का हिस्ट्रीशीटर के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से विभाग में हड़कंप मच गया। वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। एसपी अभिषेक झा ने बताया कि मामले की जांच सीओ अफजलगढ़ को सौंपी गई। सीओ अफजलगढ़ को जल्द मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।