Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDistrict Magistrate Jasjit Kaur Holds PCPNDT Advisory Committee Meeting for Regular Case Management

पीसीपीएनडीटी की मासिक बैठक नियमित रूप से आयोजित करें : डीएम

Bijnor News - जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कलक्ट्रेट सभागार में पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक की। उन्होंने मासिक बैठकें आयोजित करने और अल्ट्रासाउंड मशीन संचालकों की पत्रावली में आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 5 April 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
पीसीपीएनडीटी की मासिक बैठक नियमित रूप से आयोजित करें : डीएम

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कलक्ट्रेट सभागार में पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक ली। डीएम ने कहा कि पीसीपीएनडीटी की मासिक बैठक नियमित रूप से आयोजित करें ताकि अनावश्यक रूप से प्रकरण लंबित न रहे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की पत्रावली को टेबल फॉर्म में विचार-विमर्श के लिए प्रस्तुत करें और विचार बिंदुओं को कॉलम में अंकित करें। डीएम निर्देश दिए कि अल्ट्रासाउंड मशीन संचालक की पत्रावली प्रस्तुत करने से पूर्व प्रदेश से बाहर के चिकित्सकों से शपथ पत्र प्राप्त करें जिसमें उनके द्वारा अन्य किसी स्थान पर अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन न करने तथा कार्य स्थल शहर में ही निवास करना शामिल हो को पत्रावली के साथ संलग्न करें। डीएम ने पत्रावली में अल्ट्रासाउंड मशीन के संचालन के लिए नामित डॉक्टरों की पोस्ट ग्रेजुएट शैक्षिक योग्यता का सत्यापन करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कौशलेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रभा रानी, नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी डॉ. केके राहुल, शासकीय अधिवक्ता मुकेश त्यागी, रेडियोलोजिस्ट डॉ. आरबी त्यागी, सदस्य सुधा राठी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें