महर्षि कश्यप जयंती की पूर्व संध्या पर नाविकों ने मांगा अपना अधिकार
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। गोमती तट स्थित झूलेलाल घाट पर शु्क्रवार को महर्षि कश्यप व निषादराज

लखनऊ, संवाददाता। गोमती तट स्थित झूलेलाल घाट पर शु्क्रवार को महर्षि कश्यप व निषादराज जी की जयंती की पूर्व संध्या पर नाविकों ने अपनी मांगों को सरकार के सामने रखा। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप, प्रवक्ता डॉ आशुतोष वर्मा, दीपक रंजन समेत समाज के लोगों ने नाव पर महर्षि कश्यप व निषाद राज जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजन किया।
पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप ने कहा कि नाविकों की दुर्घटनाओं में मृत्यु होने पर 20 लाख का मुआवजा दिया जाए। प्रवक्ता दीपक रंजन ने नाविको को बालू खनन में वरीयता दिए जाने और किसान सम्मान निधि में मत्स्य पालकों को शामिल किए जाने की मांग रखी। वहीं शिवम कश्यप व पंकज कश्यप ने मछुवारा समाज को एससी श्रेणी में शामिल किए जाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।