तेंदुओं पर हमलों का था शक, हमलावर निकले बाघ, बदली वन विभाग की रणनीति
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के दक्षिण खीरी में वन विभाग ने पहले तेंदुओं को हमलों का जिम्मेदार माना। लेकिन ड्रोन और कैमरा ट्रैपिंग से पता चला कि हमलावर बाघ हैं। एक महिला पर हमला होने के बाद विभाग ने रणनीति बदलने का फैसला...

लखीमपुर। दक्षिण खीरी के इलाके में लगातार हो रहे हमलों के लिए वन विभाग तेंदुओं को जिम्मेदार मान रहा था और विभाग की रणनीति भी उसी तरह थी। वहीं, ड्रोन सर्च और कैमरा ट्रैपिंग में तेंदुए की जगह बाघ होने की पुष्टि हुई है। ऐसे में वन विभाग को अब रणनीति बदलनी पड़ रही है। शारदानगर वन रेंज में खेत पर काम करने गई बहराइच जिले की एक महिला पर वन्यजीव ने हमला कर दिया था। हमले के बाद उसको लखनऊ में भर्ती कराना पड़ा। इससे पहले भी दक्षिण खीरी में वन्य जीव हमलावर थे। इन हालातों को देखते हुए विभाग ने मौके पर पगमार्कों की मैपिंग कराई। विभाग ने दावा किया कि हमलावर वन्यजीव तेंदुआ है। इसके बाद तेंदुए को पकड़ने के पिंजरे मंगवा लिए गए। विभाग ने 12 दिन ऑपरेशन चलाया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इस बीच विभाग ने ड्रोन और स्टिल कैमरे लगाकर जांच शुरू की। इस दौरान विभाग के कैमरे में तेंदुए की जगह बाघ की तस्वीर कैद हो गई। अब यह जाहिर हो गया है कि हमलावर वन्यजीव तेंदुआ नहीं बाघ है।
इसी रेंज में पकड़ा गया था तेंदुआ
दक्षिण खीरी के डीएफओ संजय विश्वाल ने बताया कि इसी रेंज में हमले से कुछ दिन पहले ही एक तेंदुए को पकड़ा गया था। इसलिए विभाग को उम्मीद थी कि हमलावर वन्यजीव तेंदुआ है। उसी हिसाब से रणनीति बनाई गई थी पर अब कैमरा ट्रैप में तेंदुए की जगह बाघ की फोटो आई है। पगमार्कों की दोबारा जांच की गई तो मालूम चला कि पगमार्क भी तेंदुए से बड़े जानवर के हैं। अब वहां चार पिंजरे लगा दिए गए हैं। उनके जरिए बाघ को पकड़ने की तैयारी चल रही है। कैमरे भी लगाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।