बीमारियों से निपटने की तैयारियों का निरीक्षण
Bijnor News - स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीएचसी का निरीक्षण किया ताकि लू और भीषण गर्मी से निपटने की तैयारियों का मूल्यांकन किया जा सके। टीम में कई चिकित्सक शामिल थे जिन्होंने कोल्ड वार रूम, बेड, लॉजिस्टिक और दवाओं...
Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 5 April 2025 12:28 AM

लू और भीषण गर्मी से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीएचसी का निरीक्षण किया। भारत सरकार टीम में डॉ. शिल्पा, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. एसएस दास और आईडीएसपी बिजनौर की टीम में डॉ. प्रतीक, डॉ. सैयद शाकिर अली, डीएमओ मंजूषा गुप्ता आदि शामिल रहे। टीम ने गहनता से कोल्ड वार रूम, बेड, आवश्यक लॉजिस्टिक, दवाएं ,कूलर आदि की व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस मौके पर सामुदायिक चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर बृजेश स्नेही और उनकी टीम भी मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।