बेबी तू आया नहीं मुझे लेने... शहीद पायलट सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार पर फूट-फूटकर रोईं मंगेतर
- शहीद सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर देखते ही उनकी मंगेतर सानिया जोर-जोर से रोने लगीं। वह रोते हुए बार-बार कह रही थीं कि बेबी तू आया नहीं मुझे लेने.. तू बोलकर गया था कि तुझे लेने आऊंगा।

गुजरात में जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटना में शहीद हुए फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव का शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी जिले में उनके पैतृक गांव माजरा भालखी में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव का पार्थिव शरीर रेवाड़ी लाया गया जहां से उसे उनके पैतृक गांव ले जाया गया। शहीद पायलट के सम्मान में हाथों में तिरंगा लिए कई पूर्व सैनिकों सहित बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर खड़े थे। जब वायुसेना अधिकारी का पार्थिव शरीर लेकर वाहन गुजरा तो उन्होंने फूलों की पंखुड़ियां बरसाईं। अंतिम संस्कार के दौरान सिद्धार्थ की मंगेतर सानिया भी मौजूद थीं।
शहीद सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर देखते ही उनकी मंगेतर जोर-जोर से रोने लगीं। वह रोते हुए कह रही थीं कि बेबी तू आया नहीं मुझे लेने.. तू बोलकर गया था कि तुझे लेने आऊंगा। जिसने भी सिद्धार्थ के मंगेतर को रोते हुए देखा उसकी आंखें भर आईं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है। यादव (28) बुधवार रात जामनगर वायुसेना स्टेशन के पास विमान दुर्घटना में शहीद हो गए थे। उनके परिवार ने बताया कि हाल ही में यादव की सगाई हुई थी और इस वर्ष नवंबर में उनकी शादी होनी थी। पायलट पूर्व सैनिकों के परिवार से थे, उनके पिता सुशील भारतीय वायुसेना में सेवा दे चुके थे तथा उनके दादा और परदादा भी सेना में रहे थे।
शहीद पायलट के सम्मान में भारतीय वायुसेना के जवानों ने बंदूकों की सलामी दी। हरियाणा के पूर्व मंत्री बनवारी लाल, रेवाड़ी जिले के बावल से भाजपा विधायक कृष्ण कुमार, हजारों स्थानीय लोग, भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के अधिकारी, सशस्त्र बलों के सदस्य, पुलिस अधिकारी भारतीय वायुसेना अधिकारी को अंतिम सलामी देने के लिए एकत्र हुए थे।
एयरफोर्स ने दिए जांच के आदेश
भारतीय वायुसेना ने जगुआर लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि एक अन्य पायलट घायल हो गया है। भारतीय वायुसेना ने बृहस्पतिवार सुबह एक बयान में कहा कि रात्रि मिशन पर गए पायलटों को बुधवार रात दुर्घटना से पहले विमान में 'तकनीकी खराबी' का अनुभव हुआ। वायुसेना ने बयान में कहा, ''जामनगर वायु सैन्य अड्डे से उड़ान भरने वाला भारतीय वायु सेना का जगुआर विमान रात्रि मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलटों को तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा और उन्होंने विमान से बाहर निकलने की कोशिश की, इस घटना में वायु सैन्य अड्डे और स्थानीय आबादी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। ''