Hindi NewsदेशPM Modi Addresses Nation LIVE: बहनों के सिंदूर मिटाने वालों के हेडक्वॉर्टर को सेना ने किया नेस्तनाबूद

PM Modi Addresses Nation LIVE: बहनों के सिंदूर मिटाने वालों के हेडक्वॉर्टर को सेना ने किया नेस्तनाबूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में भारतीय सेना के बेहद सफल ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम समेत कई मुद्दों पर बोल रहे हैं।

PM Modi Addresses Nation LIVE: बहनों के सिंदूर मिटाने वालों के हेडक्वॉर्टर को सेना ने किया नेस्तनाबूद

ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद सैन्य अभियान स्थगित होने के बाद राष्ट्र के नाम पीएम मोदी का संबोधन।

Upendra Thapak| लाइव हिन्दुस्तान | Mon, 12 May 2025 08:48 PM
हमें फॉलो करें

PM Modi Address To Nation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि आपरेशन सिंदूर भारत के लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है। मोदी ने देर शाम टेलीविजन पर कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकवाद के गढ़ को समाप्त कर दिया है। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद देश के लोग कड़ी कार्रवाई चाहते थे और सेना ने आपरेशन सिंदूर चलाकर लोगों की भावना को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि आपरेशन सिंदूर आतंकवाद के विरुद्ध नई भारतीय नीति है। यह नया नॉर्मल है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी कार्रवाई को नहीं सहा जाएगा और परमाणु बम की धमकी का जवाब दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आतंकवाद के आकाओं और उनको संरक्षण देने वाली सरकार को अलग अलग नहीं देखेगी। उन्होने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई से दुर्दांत आतंकवादी मारे गये। इनका संबंध में दुनियाभर की आतंकवादी घटनाओं से था। उन्होंने कहा कि सेना की कार्रवाई में आतंक के अड्डों का ध्वस्त किया गया। उन्होंने कहा कि सेना ने पाकिस्तान के सीने पर वार किया। मोदी ने कहा कि बुरी तरह से पिटने के बाद 10 मई की दोपहर को पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को फोन किया और कार्रवाई रोकने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इसके बाद आतंकवाद खिलाफ कार्रवाई रोकी गई है, लेकिन बंद नहीं की गई है।

उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यह समय युद्ध का नहीं है लेकिन यह आतंकवाद का भी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह आतंकवाद एक दिन खुद ही पाकिस्तान को समाप्त कर देगा। पाकिस्तान को अगर बचना है तो आतंक के ढांचे को खत्म करना ही होगा। मोदी ने कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। प्रधानमंत्री ने विश्व समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है। पाकिस्तान के साथ बातचीत आतंकवाद और उसके कब्जे वाले कश्मीर पर होगी। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में भारत का शक्तिशाली होना जरूरी है।

12 May 2025, 08:39:07 PM IST

युद्ध युग का नहीं, पर आतंकवाद का भी नहीं: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि निश्चित तौर पर यह समय युद्ध का नहीं है लेकिन यह आतंकवाद का भी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह आतंकवाद एक दिन खुद ही पाकिस्तान को समाप्त कर देगा। पाकिस्तान को अगर बचना है तो आतंक के ढांचे को खत्म करना ही होगा। उन्होंने कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।

12 May 2025, 08:37:05 PM IST

ऑपरेशन सिंदूर अब न्यू नॉर्मल है: मोदी

आतंकवाद पर पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान को स्थगित रखा है, भविष्य उसके व्यवहार पर निर्भर करेगा। ऑपरेशन सिंदूर अब न्यू नॉर्मल है।

12 May 2025, 08:31:47 PM IST

सिंधु जल समझौते को लेकर पीएम का पाक को संदेश

प्रधानमंत्री ने कहा कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते, टेरर और ट्रेड, एक साथ नहीं चल सकते और... पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता।

12 May 2025, 08:26:48 PM IST

पीएम की पाक को चेतावनी, कार्रवाई सिर्फ स्थगित हुई है

पाकिस्तान के सीने में बनें आतंकी अड्डों का हमने खंडहर बना दिया। पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई अभी केवल स्थगित की गई है, इसे कसौटी पर परखा जाएगा। जब राष्ट्र प्रथम हमारा संकल्प होता है, तो दृढ़ निर्णय लिए जाते हैं>

12 May 2025, 08:25:00 PM IST

भारत परमाणु ब्लैकमेल में नहीं आएगा:मोदी

भारत के हमले में 100 से अधिक खूंखार आतंकवादी मारे गए, पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे हमारी सैन्य ताकत से पाकिस्तानी ड्रोन को ढेर कर दिया। भारत परमाणु ब्लैकमेल की धमकी में नहीं आएगा।

12 May 2025, 08:19:39 PM IST

पाकिस्तान ने हताशा और बौखलाहट में दुस्साहस किया: मोदी

दुश्मनों को अब हमारी महिलाओं के माथे के सिंदूर मिटाने के परिणाम का एहसास हो गया है; ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं था। हमने सशस्त्र बलों को आतंकवादियों को मिट्टी मिलाने की पूरी छूट दी। भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान ने हताशा और बौखलाहट में दुस्साहस किया: प्रधानमंत्री मोदी

12 May 2025, 08:17:00 PM IST

बुरी तरह पिटने के बाद हताश पाक ने हमसे संपर्क किया

बुरी तरह पिटने के बाद 10 मई की दोपहर को पाकिस्ताने सेना के डीजीएमओ ने हमारी सेना को संपर्क किया, तब तक हमने आतंकी ठिकानों को खंडहर बना दिया था। इसलिए जब पाकिस्तान की ओर से कहा गया कि उसकी ओर से कोई आतंकवादी गतिविधि नहीं होगी और सैन्य दुस्साहस नहीं होगा तो हमने भी विचार किया।

12 May 2025, 08:16:49 PM IST

सिंदूर मिटाने की कीमत हमने वसूल की: पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम में धर्म पूछकर मारना आतंकवाद का सबसे वीभत्स चेहरा था, देश के माहौल को खराब करने की साजिश थी। हमने इसके बाद सेना को कार्रवाई करने की खुली छूटी दी और भारत के हमले से आतंकवादियों के हौसले टूट गए। आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए हमने आतंकवाद के हेडक्वॉर्टर उजाड़ दिए।

12 May 2025, 08:06:30 PM IST

सेना, खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों को सलाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना, खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों को प्रत्येक देसवासी की ओर से सलाम करता हूं।

12 May 2025, 07:51:00 PM IST

भारत-पाक के डीजीएमओ के बीच अहम बातचीत

भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों के बीच सोमवार को मई 10 को हुई युद्धविराम सहमति के विभिन्न पहलुओं पर अहम बातचीत हुई। यह बातचीत पहले दोपहर 12 बजे के लिए निर्धारित थी, लेकिन यह शाम करीब 5 बजे शुरू हुई। भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा, 'डीजीएमओ स्तर की बातचीत समाप्त हो चुकी है। इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी जल्द साझा की जाएगी।'

12 May 2025, 07:41:50 PM IST

किराना हिल्स पर हमला नहीं किया: वायुसेना

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में किराना हिल्स पर हमले की अफवाहों को खारिज किया। किराना हिल्स में कथित तौर पर पाकिस्तान का परमाणु संयंत्र है। भारत के हमलों में सरगोधा स्थित एक एयरबेस को निशाना बनाया गया और कुछ ऐसी खबरें थीं कि यह प्रतिष्ठान किराना हिल्स स्थित अंडरग्राउंड परमाणु भंडारण सुविधा से जुड़ा है।

12 May 2025, 07:34:43 PM IST

विपक्ष को धैर्य रखने की भी जरूरत: राठौड़

राजस्थान के भारतीय जनता पार्टीप्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मदन राठौड़ ने कहा कि प्रश्न करना विपक्ष का अधिकार है लेकिन आलोचना करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की कुटनीतियों को उजागर किया जाए, यह भी जरूरी नहीं है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकवादियों को सबक सिखाने के साथ उनके प्रशिक्षण केंद्रों को ध्वस्त करने का ऐतिहासिक कार्य किया है। इतना ही नहीं पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकवादियों को पैदा करने वालों को भी नेस्तनाबूद कर दिया गया। भारतीय सेना की कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ थी, इसी के चलते ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया और अभी भी जारी है।

12 May 2025, 07:31:41 PM IST

अजय राय ने अचानक युद्ध विराम पर सवाल उठाया

PM Modi Address To Nation: कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए अचानक युद्धविराम पर सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि जब भारतीय सेना आतंकियों और उनके समर्थकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही थी, तब सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला क्यों लिया गया।

अजय राय ने अमेरिका की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर उसे इस संघर्ष में हस्तक्षेप का अधिकार किसने दिया और क्यों अमेरिकी राष्ट्रपति ने सबसे पहले युद्धविराम की घोषणा की।

12 May 2025, 07:00:00 PM IST

PM Modi address to nation LIVE: संसद में ऐसी बातचीत संभव नहीं: शरद पवार

PM Modi address to nation LIVE: ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर वरिष्ठ नेता शरद पवार ने अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि मैं इसके खिलाफ नहीं हूं लेकिन यह एक संवेदनशील और गंभीर मुद्दा है इसकी चर्चा संसद में नहीं हो सकती।

12 May 2025, 06:35:42 PM IST

PM Modi address to nation LIVE: पाकिस्तान के साथ DGMO लेवल की बातचीत पूरी

PM Modi address to nation LIVE: भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बीच आज भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच में बातचीत हुई। पहले यह बातचीत दोपहर 12 बजे के लिए निर्धारित की गई थी लेकिन किन्हीं कारणों से यह तब संपन्न नहीं हो पाई।

12 May 2025, 06:20:12 PM IST

PM Modi address to nation LIVE: प्रधानमंत्री मोदी आज रात आठ बजे देश को करेंगे संबोधित

PM Modi address to nation LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश के नाम संबोधन देंगे। पाकिस्तानी आतंकियों पर लॉन्च किए ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री का देश के नाम यह पहला संबोधन होगा।

India vs Pakistan operation sindoor इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।